Begin typing your search above and press return to search.

कलेक्टर को उंगली दिखाना पड़ा भारी, BJP विधायक ने तान दिया मुक्का, विधायक बोले- सबसे बड़ा चोर है.....

BJP MLA Narendra Kushwaha: मध्यप्रदेश के भिंड जिले में बुधवार को एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने सबको हैरान कर दिया। यहां BJP विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा और जिला कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव आमने-सामने आ गए।

कलेक्टर को उंगली दिखाना पड़ा भारी, BJP विधायक ने तान दिया मुक्का, विधायक बोले- सबसे बड़ा चोर है.....
X
By Ragib Asim

BJP MLA Narendra Kushwaha: मध्यप्रदेश के भिंड जिले में बुधवार को एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने सबको हैरान कर दिया। यहां BJP विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा और जिला कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव आमने-सामने आ गए। कलेक्टर ने उंगली दिखाई तो विधायक ने गुस्से में मुक्का तान दिया और फिर कलेक्टर बंगले पर जमकर बवाल होने लगा।

दरअसल, जिले के किसान लंबे समय से खाद वितरण में गड़बड़ी की शिकायत कर रहे थे। किसानों के साथ विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाहा सीधे कलेक्टर के बंगले पर पहुंचे। पहले तो समर्थक बाहर नारेबाजी करते रहे, लेकिन थोड़ी देर बाद विधायक ने समर्थकों के साथ बंगले का गेट धक्का देकर खोल दिया।

अंदर आते ही कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव शॉल ओढ़े सामने खड़े मिले। गुस्से में विधायक की तरफ से हंगामा शुरू हुआ, तो कलेक्टर ने उंगली दिखाई। यही बात विधायक को इतनी नागवार गुज़री कि उन्होंने कलेक्टर पर मुक्का तान लिया।

विवाद यहीं नहीं थमा। इस दौरान कलेक्टर ने विधायक से कहा चोरी नहीं चलने दूंगा। विधायक ने पलटकर जवाब दिया, सबसे बड़ा चोर तो तू है। बस फिर क्या था, बाहर खड़े विधायक समर्थक जोर-जोर से भिंड कलेक्टर चोर है के नारे लगाने लगे।

सुरक्षाकर्मियों और अफसरों ने बचाई स्थिति

हालात बिगड़ते देख सुरक्षाकर्मी बीच में आए और कलेक्टर को बंगले के अंदर कर दिया गया। लेकिन बाहर विधायक और समर्थकों का हंगामा जारी रहा। मामला बढ़ता देख ADM एलके पांडे और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। विधायक को शांत कराने की कोशिश की गई, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुए। आखिरकार बात ऊपर तक गई और प्रभारी मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने खुद विधायक नरेंद्र कुशवाहा से बात की। इसके बाद ही मामला ठंडा हुआ और विधायक समर्थकों के साथ बंगले से रवाना हो गए।

विधायक कुशवाहा का कहना है कि किसानों को खाद मिलने में लगातार दिक्कत आ रही है। स्टॉक होने के बावजूद डिस्ट्रीब्यूशन गड़बड़ है। सोसाइटियों तक खाद नहीं पहुंच रहा। उन्होंने सवाल उठाया जब खाद पर्याप्त मात्रा में है, तो आखिर यह जा कहां रहा है?

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story