Begin typing your search above and press return to search.

MP Atithi Teacher Niyukti: शिक्षक नियुक्ति की तारीख नजदीक, 23 मई तक अपलोड करें दस्तावेज, जारी हुई नई समय-सारणी

MP Atithi Teacher Niyukti: मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. लोक शिक्षण संचालनालय ने इस संबंध में नई समय-सारणी जारी कर दी है.

शिक्षकों नियुक्ति की तारीख नजदीक, 23 मई तक अपलोड करें दस्तावेज, जारी हुई नई समय-सारणी
X
By Anjali Vaishnav

MP Atithi Teacher Niyukti: मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. लोक शिक्षण संचालनालय ने इस संबंध में नई समय-सारणी जारी कर दी है. इसके तहत अतिथि शिक्षक आवेदक 23 मई 2025 तक अपनी शैक्षणिक, व्यावसायिक योग्यताओं के दस्तावेज एवं मध्यप्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) से जुड़े प्रमाणपत्र एजुकेशन पोर्टल 3.0 (GFMS) पर अपलोड कर सकेंगे. विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया गया है कि सभी आवेदकों को तय समयसीमा में दस्तावेज अपलोड करने होंगे, अन्यथा उनका आवेदन रद्द माना जा सकता है.

गलती हुई तो 23 मई तक करें अपडेट

यदि किसी आवेदक की प्रोफाइल में कोई गलती है, जैसे नाम, जन्मतिथि या कोई व्यक्तिगत जानकारी में गड़बड़ी, तो वे 23 मई तक ई-केवाईसी को अनलॉक कर जानकारी अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए जीएफएमएस पोर्टल पर लॉगिन कर सही दस्तावेज अपलोड करने होंगे.

दस्तावेजों का सत्यापन 24 मई को

23 मई को दस्तावेज अपलोड और प्रोफाइल अपडेट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, 24 मई को संकुल प्राचार्य सभी आवेदनों का दस्तावेज सत्यापन करेंगे. इस दिन आवेदकों को अपने सभी मूल दस्तावेज लेकर संबंधित संकुल प्राचार्य के समक्ष उपस्थित होना होगा. लोक शिक्षण संचालनालय ने निर्देश दिए हैं कि सभी संकुल प्राचार्य इस कार्य को समय पर पूरा करें और एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर तत्काल सत्यापन दर्ज करें.

पुराने आवेदक भी कर सकेंगे संशोधन

पहले से पंजीकृत आवेदक जिनका मोबाइल नंबर बंद या बदल गया है, वे 23 मई को ही बीईओ (ब्लॉक शिक्षा अधिकारी) या डीईओ (जिला शिक्षा अधिकारी) के माध्यम से नया मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते हैं. यह सुविधा केवल एक दिन के लिए उपलब्ध होगी, इसलिए आवेदकों को समय रहते यह कार्य करना होगा.

क्या है GFMS पोर्टल

GFMS यानी गेस्ट फैकल्टी मैनेजमेंट सिस्टम, एक ऑनलाइन पोर्टल है जो मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को डिजिटल रूप से संचालित करता है. इस पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण, दस्तावेज अपलोड, योग्यता सत्यापन, और मेरिट सूची तैयार की जाती है. इसका उद्देश्य नियुक्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करना है.

नवीन पंजीयन की सुविधा भी चालू

लोक शिक्षण संचालनालय ने यह भी कहा है कि नए आवेदक, जो पहले कभी पंजीकृत नहीं थे, वे भी GFMS पोर्टल पर जाकर अपना नया पंजीकरण कर सकते हैं. उन्हें भी सभी दस्तावेज 23 मई तक अपलोड करने होंगे.

जिला शिक्षा अधिकारियों को सख्त निर्देश

संचालनालय ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) को निर्देशित किया है कि उनके जिले के अंतर्गत आने वाले सभी संकुल प्राचार्य समय सीमा के भीतर सत्यापन का काम संपन्न करें. कोई भी लापरवाही चयन प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है.

मामला कोर्ट में

गौरतलब है कि अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को लेकर एक मामला मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में लंबित है, जिसमें कोर्ट ने अंतरिम आदेश में विशेष परीक्षा दोबारा आयोजित कराने के संकेत दिए हैं. ऐसे में यह पूरी प्रक्रिया आगे चलकर कोर्ट के फैसले पर भी निर्भर हो सकती है.

Next Story