MP Anganwadi Vacancy 2025: 12वीं पास लोगों के लिए 19504 पदों पर निकली भर्ती, आज आवेदन की आखिरी तारीख, जल्दी करें अप्लाई
MP Anganwadi Vacancy 2025: मध्यप्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग(Madhya Pradesh Women and Child Development Department) ने 19504 पदों पर वैकंसी निकाली है. जिसके आवेदन की आज अंतिम तारीख है.

MP Anganwadi Vacancy 2025
MP Anganwadi Vacancy 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. मध्य प्रदेश में महिलाओं के लिए आंगनवाड़ी(MP Anganwadi Vacancy) में बम्पर निकली है. मध्यप्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग(Madhya Pradesh Women and Child Development Department) ने 19504 पदों पर वैकंसी निकाली है. जिसके आवेदन की आज अंतिम तारीख है.
आंगनवाड़ी में 19504 पदों पर भर्ती
महिला एंव बाल विकास विभाग, मध्य प्रदेश ने आंगनवाड़ी भर्ती(Anganwadi Bharti) को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस प्रक्रिया के तहत मध्य प्रदेश में कुल 19504 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी.जिसमेआंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 2027 औरआंगनवाड़ी सहायिका के 17477 पद शामिल है. इक्छुक महिला उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट chayan.mponline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं.
नोटिफिकेशन के साथ ही चयन पोर्टल chavan.mponline.pov.in आंगनवाड़ी भर्ती(Anganwadi Bharti) का फॉर्म लिंक खुल गया है. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जो 4 जुलाई यानी आज तक चलेगी. उम्मीदवार आज जल्द ही फटाफट आवेदन कर दें.
आवश्यक तिथियां(Important Dates)
- आवेदन की प्रारंभिक तारीख: 20 जून 2025
- आवेदन की अंतिम तारीख: 4 जुलाई 2025
भर्ती के लिए योग्यता(Eligibility for Anganwadi Recruitment)
- किसी भी मान्याता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास
- सम्बंधित राजस्व ग्राम एंव शहरी/नगरीय क्षेत्र के वार्ड का निवासी
आयु सीमा(Age Limit)
- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- उम्मीदवार की अधिकतम आयु: 35 वर्ष
आवेदन शुल्क(Application Fee)
- 100 रुपये
चयन प्रक्रिया(Selection Process)
- मेरिट लिस्ट (12वीं के अंक के आधार पर )
- दस्तावेज़ सत्यापन एवं मेडिकल
आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें(How to Apply for Anganwadi Recruitment)
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://chayan.mponline.gov.in पर जाएं.
- लॉग इन नहीं नहीं किया है तो सबसे पहले लॉग इन कर लें.
- होमपेज पर “WCD Women and Child Development” लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद के भर्ती प्रक्रिया पर क्लिक करें.
- "ऑनलाइन आवेदन करें” बटन पर क्लिक करें.
- मांगी गई जानकारी जैसे नाम, जन्म, पता समेत सभी जानकारी दर्ज कर फॉर्म भरें
- सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- इसके बाद शुल्क का भुगतान करके सबमिट करें.
- फॉर्म भरने के बाद PDF डाउनलोड या प्रिंट करके अपने पास रख लें