Begin typing your search above and press return to search.

देर रात भीषण सड़क हादसा! कंटेनर से जा टकराई कार के उड़े परखच्चे; 3 होनहार युवाओं की मौत..एक घायल

देर रात भीषण सड़क हादसा! कंटेनर से जा टकराई कार के उड़े परखच्चे; 3 होनहार युवाओं की मौत..एक घायल
X

Ujjain Car Accident 

By Ashish Kumar Goswami

भोपाल। मध्य प्रदेश के उज्जैन में बीती रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। उज्जैन के घटि्टया क्षेत्र में रात करीब 12:30 बजे मां बगलामुखी माता के दर्शन करके लौट रही एक कार को सामने से आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भयानक थी कि, कार में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।

कैसे हुआ ये हादसा?

जानकारी के मुताबिक, कार में कुल 4 लोग सवार थे। चारों दोस्त मां बगलामुखी के दर्शन करके वापस लौट रहे थे। तभी घटि्टया क्षेत्र के जैथल के पास ये हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि, उनकी कार सड़क के उल्टी तरफ चल रही थी, तभी अलिसा फूड कंपनी के कंटेनर ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 22 वर्षीय आदित्य पंड्या (एमबीए छात्र), 20 वर्षीय अभय पंडित और 50 वर्षीय राजेश रावल के रूप में हुई है। इस हादसे के बाद से कंटेनर चालक फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।


विधायक ने जताया दुख

विधायक सतीश मालवीय ने बताया कि, मरने वाले तीनों युवक बड़नगर क्षेत्र के रहने वाले थे। वहीं, कार में सवार 20 वर्षीय शैलेंद्र आचार्य गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज उज्जैन के पाटीदार अस्पताल में चल रहा है। मृत आदित्य पंड्या और अभय पंडित ममेरे भाई थे। इस घटना के बाद घटि्टया विधायक सतीश मालवीय मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे और उनका ढांढस बंधाया।


पुलिस कर रही मामले की जांच

वहीं घटि्टया थाना प्रभारी करण कुमार ने बताया कि, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुचंह गई थी, जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से कार से शवों को निकाला गया। जिसे अब पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और पुलिस लगातार डंपर चालक की तलाश कर रही है।

Next Story