Begin typing your search above and press return to search.

MP में मोथा का असर: प्रदेश के 11 जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना; जानें अपने शहर के मौसम का हाल

MP में मोथा का असर: प्रदेश के 11 जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना; जानें अपने शहर के मौसम का हाल
X

MP Weather Forecast

By Ashish Kumar Goswami

भोपाल। बंगाल की खाड़ी में बने मोंथा तूफान का असर देश के अलग-अलग राज्यों में दिखाई पड़ रहा है। मध्य प्रदेश में इसके असर से लगातार मौसम का मिजाज भी बदलता नजर आ रहा है। बीते गुरुवार को प्रदेश के तापमान में बारिश के कारण गिरावट देखने को मिली। सबसे कम तापमान शिवपुरी में रहा, जहां का तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

इसके अलावा दतिया में 22.4 डिग्री सेल्सियस और राज्य के 16 शहरों में तापमान इसी के आसपास देखने को मिला। जिससे रात में अब ठंड का असर भी बढ़ता दिखाई दे रहा है। बीते गुरुवार को प्रदेश के दतिया, जबलपुर, मलाजखंड, गुना, मंडला, छिंदवाड़ा, सिवनी, सतना, पचमढ़ी, शिवपुरी और सागर समेत कुल 12 जिलों में हल्की बारिश देखने को मिली।

आज इन जिलों में होगी बारिश

वहीं, आज रीवा, शहडोल, जबलपुर संभाग, भोपाल, होशंगाबाद और इंदौर संभाग के पूर्वी हिस्सों के कई जिलों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में बंगाल की खाड़ी के अलावा अरब सागर से भी नमी मिल रही है। इस वजह से पूरे प्रदेश में लगातार बादल बने हुए हैं। कहीं-कहीं वर्षा भी हो रही है। इससे अधिकतम तापमान में काफी गिरावट हो गई है। इस तरह की स्थिति सर्दी के समय दिसंबर माह में देखी जाती है। मौसम का इस तरह का मिजाज अभी तीन-चार दिन तक बना रह सकता है। जिससे कभी हल्की बारिश तो कभी ठंड का असर दिखाई देगा।

अब तक कितनी हुई बारिश?

मध्य प्रदेश में इस साल मानसून में जमकर बारिश हुई है। अभी तक 48 इंच पानी गिर चुका है, जबकि आमतौर पर यहाँ करीब 37.2 इंच बारिश होती है, इस बार अनुमान से 15% ज्यादा, यानी 121% बारिश हुई है। पिछले साल भी 44 इंच अच्छी बारिश हुई थी। गुना में तो सबसे ज्यादा 65.7 इंच बारिश हुई, और मंडला-रायसेन व श्योपुर-अशोकनगर जैसे इलाकों में भी बहुत पानी बरसा। हालांकि, शाजापुर, खरगोन और धार जैसे कुछ जिलों में कम बारिश हुई। इंदौर संभाग में अच्छी बारिश हुई, लेकिन उज्जैन में थोड़ी कमी रह गई। कुल मिलाकर, सागर, रीवा, जबलपुर, शहडोल और ग्वालियर-चंबल जैसे कई संभागों में मानसून बहुत मेहरबान रहा, और भोपाल, ग्वालियर, शिवपुरी, मंडला समेत ज्यादातर जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है।

Next Story