Begin typing your search above and press return to search.

MLA Veer Singh Bhuria: कांग्रेस विधायक वीर सिंह भूरिया का विवादित बयान, हिंसा के लिए उकसाया, बोले "हाथ काट दो"

MLA Veer Singh Bhuria: लोकसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में प्रदेश में चुनावी हलचल जारी है. इसी बीच मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले से कांग्रेस विधायक वीर सिंह भूरिया का एक वीडियो वायरल हो गया है. विधायक ने भाजपा प्रत्याशी को चोर-डाकू कहा.

MLA Veer Singh Bhuria: कांग्रेस विधायक वीर सिंह भूरिया का विवादित बयान, हिंसा के लिए उकसाया, बोले हाथ काट दो
X
By Neha Yadav

MLA Veer Singh Bhuria: लोकसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में प्रदेश में चुनावी हलचल जारी है. इसी बीच मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले से कांग्रेस विधायक वीर सिंह भूरिया का एक वीडियो वायरल हो गया है. विधायक ने भाजपा प्रत्याशी को चोर-डाकू कहा. साथ ही हिंसा के लिये उकसाते नजर आये.

जानकारी के मुताबिक़, वीर सिंह भूरिया झाबुआ जिले में थांदला के विधायक है. विधायक वीर सिंह थांदला के ग्राम मदरानी में एक बैठक को संबोधित कर रहे थे. इसमें कांग्रेस सांसद प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया भी शामिल थे. इस दौरान विधायक ने बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी अनिता चौहान व उनके पति कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान के लिए के आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. विधायक ने भाजपा प्रत्याशी और उसके पति को चोर-डाकू कहा. कहा "भाजपा ने किसे टिकट दिया कोई उसे पहचानता है? वो भिलाला है, डाकू चोर लोग हैं वो. चोरी करने वाले लोग हैं" इतना ही नहीं आगे विधायक ने हाथ काट देने की भी बात कही. जिसका वीडियो बुधवार सुबह से वायरल हो गया.

इस पर भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष ऊषा अग्रवाल ने कहा "कांग्रेसी अपनी प्रत्याशित हार देख इतना बौखला गये हैं कि अब मार-काट पर उतारू हो गये हैं…थांदला से कांग्रेस विधायक वीर सिंह भूरिया सरेआम कार्यकर्ताओं को हाथ काटने के लिए उकसा रहे हैं और रतलाम-झाबुआ सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया बैठे-बैठे मौन सहमति दे रहे हैं. लेकिन कांग्रेसी इतना समझ लें कि जनता तुम्हारी असलियत पहचान चुकी है लोकसभा चुनाव में सबक सिखाने तैयार है.

बता दें इस मामले में भाजपा अधिकारीयों ने जिला निर्वाचन अधिकारी से कार्रवाई की मांग की है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story