Begin typing your search above and press return to search.

MLA Nirmala Sapre News: आकर जूतों से मारूंगी... MP की महिला विधायक ने युवक को गालियां दी और धमकाया, ऑडियो हुआ वायरल

MLA Nirmala Sapre News: मध्यप्रदेश के सागर जिले से बीना विधायक निर्मला सप्रे(Bina MLA Nirmala Sapre) एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं. बीना विधायक निर्मला सप्रे पर धमकाने और गाली गलौज करने का आरोप है.

MLA Nirmala Sapre News: आकर जूतों से मारूंगी...  MP की महिला विधायक ने युवक को गालियां दी और धमकाया,
X

MLA Nirmala Sapre News

By Neha Yadav

MLA Nirmala Sapre News: मध्यप्रदेश के सागर जिले से बीना विधायक निर्मला सप्रे(Bina MLA Nirmala Sapre) एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं. बीना विधायक निर्मला सप्रे पर धमकाने और गाली गलौज करने का आरोप है. इसका एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीँ इस मामले में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गयी है.

जानकारी के मुताबिक़, मामला परदेशीपुरा थाने का है. बीना विधानसभा के खिमलासा निवासी के रहने वाले हरिशंकर सेन जो वर्तमान में इंदौर के सर्वहारा नगर में रहते हैं. हरकिशन सेन बजरंग दल के पदाधिकारी के रूप में काम कर चुके हैं और एक गौरक्षक भी हैं. पिछले एक साल से हरिशंकर सेन सागर जिले में चारागाह की भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर ज्ञापन सौंप रहे हैं. हिंदू संगठनों और गौ सेवकों के साथ मिलकर चारागाह की भूमि से अतिक्रमण हटाने को लेकर अबएक 111 आवेदन दिए यही.

हरकिशन सेन इंदौर के परदेशीपुरा थाने में बीना विधायक निर्मला सप्रे के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई है. जिसमे उन्होंने विधायक पर धमकाने और गाली गलौज करने का आरोप लगाया है. उन्होंने शिकायत में बताया कि, "शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 को मुझे बीना से विधायक निर्मला सप्रे नामक महिला का मेरे मोबाइल नंबर पर फोन आया. जिसमे पूर्व विधायक महेश राय जी का नाम लेकर बोला गया कि बहुत गाय की जमीन की बात फेसबुक पर डाल रहे जब तुम्हारे बाप महेश राय थे तक क्यों नहीं कराई गो चरनोई भूमि खाली. माँ की गाली देते हुए कहा क़ि ज्यादा नेता न बनो उठवा लेंगे, इंदौर में आकर मारेंगे."

हरकिशन सेन ने जान को खतरा बताया है. साथ ही ममकले सख्त कारवाई की मांग की है. वहीँ, बीना विधायक निर्मला सप्रे का एक ऑडियो क्लिप भी सामने आया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऑडियो में एक महिला युवक को धमकाते और गाली गलौज करते सुनाई दे रही है. इस मामले में विधायक निर्मला सप्रे की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है. इस घटनाक्रम ने मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा कर दी है. विपक्ष लगातार कारवाई की मांग कर रहे हैं.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story