Begin typing your search above and press return to search.

Mandsaur Accident News: कुएं में गिरी यात्रियों से भरी वैन, 12 लोगों की मौत, जो बचाने गया उसकी भी गई जान, PM और CM ने जताया दुख

Mandsaur Accident News: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में रविवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक वैन और बाइक की टक्कर हो गई. जिसके बाद वैन फिसलकर कुएं में जा गिरी. वैन के कुएं में गिर जाने से 12 लोगों की मौत हो गई.

Mandsaur Accident News: कुएं में गिरी यात्रियों से भरी वैन, 12 लोगों की मौत,
X

Mandsaur Accident News:

By Neha Yadav

Mandsaur Accident News: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में रविवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक वैन और बाइक की टक्कर हो गई. जिसके बाद वैन फिसलकर कुएं में जा गिरी. वैन के कुएं में गिर जाने से 12 लोगों की मौत हो गई. जबकि 4 लोग घायल हैं.

वैन कुएं में गिरी

जानकारी के मुताबिक़, हादसा जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र काचरिया गांव का है. रविवार को वैन में सवार होकर लोग नीमच जिले के आंतरी माता के दर्शन कर वापस लौट रहे थे. वैन में 14 लोग सवार थे. ये लोग रतलाम और उज्जैन के रहने वाले थे. वैन काचरिया गांव पहुंची थी इसी बीच वैन बाइक से टकरा गयी. बाइक को बचाने के चक्कर में वैन रोड के किनारे बिना मुंडेर वाले कुएं में जा गिरी.

12 लोगों की मौत, 4 घायल

कुए में वैन गिरने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे के बाद लोगों की चीख पुकार मच गयी. इसी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी. इधर, हादसे के बाद मनोहर नाम का एक व्यक्ति लोगों को बचाने के लिए कुएं में उतरा. वह महिला और बच्‍चों को बचाने लगा. उसने बहुत बहादुरी से 4 लोगों को बचाया. लेकिन जहरीली गैस से उसकी मौत हो गई. वहीँ, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान चलाया गया. कड़ी मशक्कत से कुएं से 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. उनका इमरजेंसी वार्ड में इलाज जारी है.

मंदसौर SP अभिषेक आनंद ने बताया कि "नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में एक कार कुएं में गिर गई, इसमें 14 लोग सवार थे. उन्हें बचाने गए एक व्यक्ति (मनोहर) की भी मौत हो गई. कार ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी, बाइक सवार की भी मौत हो गई.कुएं से 4 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया. कुल 12 लोगों की मौत हुई है. मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. मनोहर नाम के व्यक्ति ने बहुत बहादुरी से 4 लोगों को बचाया लेकिन पानी में गिरने से उसकी मौत हो गई."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुःख जताया

इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुःख जताया है. मध्य प्रदेश के मंदसौर में हुए हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शोक व्यक्त किया

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है. "मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में गहरे कुएं में कार गिर जाने से 12 लोगों की असामयिक मृत्यु का दुखद समाचार मिला है. स्थानीय प्रशासन ने बचाव कार्य करते हुए हादसे में हुए घायलों को इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता कोष से प्रत्येक मृतक के परिजन को 2-2 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपए और सामान्य रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने के निर्देश दिए है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को शांति प्रदान कर अपने श्रीचरणों में स्थान दें. दुख की इस घड़ी में परिवारजन को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें. मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story