Begin typing your search above and press return to search.

Mandakini Puri Arrested: महंतों को ठगने वाली साध्वी मंदाकिनी पूरी गिरफ्तार, महामंडलेश्वर बनाने के नाम पर ऐठें लाखों रूपए

Mandakini Puri Arrested: मध्यप्रदेश के उज्जैन से बड़ी खबर है. धोखाधड़ी के मामले में निरंजन अखाड़े की पूर्व महामंडलेश्वर मंदाकिनी पुरी उर्फ ममता जोशी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Mandakini Puri Arrested: महंतों को ठगने वाली साध्वी मंदाकिनी पूरी गिरफ्तार, महामंडलेश्वर बनाने के नाम पर ऐठें लाखों रूपए
X

Mandakini Puri Arrested

By Neha Yadav

Mandakini Puri Arrested: उज्जैन. मध्यप्रदेश के उज्जैन से बड़ी खबर है. धोखाधड़ी के मामले में निरंजन अखाड़े की पूर्व महामंडलेश्वर मंदाकिनी पुरी उर्फ ममता जोशी को गिरफ्तार कर लिया गया है. संतों से मंडलेश्वर बनाने झांसा देकर लाखों की ठगी करने के मामले में महामंडलेश्वर मंदाकिनी को गिरफ्तार किया गया है.

महंत ने लगाया था ठगने का आरोप

जानकारी के मुताबिक़, यह मामला उज्जैन के चिमनगंज थाने का है. 6 मई की रात निरंजनी अखाड़े के एक महंत सुरेश्वरानंद पुरी महाराज ने महामंडलेश्वर मंदाकिनी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था. महंत सुरेश्वरानंद पुरी ने बताया कि मंदाकिनी ने श्रीपंचायती निरंजनी अखाड़े में महामंडलेश्वर महा मंडलेश्वर बनाने के नाम पर उनसे साढ़े सात लाख रुपए लिए थे. लेकिन जब महामंडलेश्वर की उपाधि नहीं मिली तो महंत सुरेश्वरानंद ने उससे रूपए वापस मांगे तो उसने मना कर दिया. जिसके बाद उसने थाने में शिकायत की. मामला सामने आने के बाद मंदाकिनी को अखाड़े से निष्कासित कर दिया था.

जयपुर के महामंडलेश्वर की शिकायत

पूर्व महामंडलेश्वर मंदाकिनी के खिलाफ एक केस आने के बाद जयपुर के महामंडलेश्वर संत नर्मदाशंकर पुरी ने भी खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. महामंडलेश्वर संत नर्मदाशंकर ने आरोप लगाया गया कि मंदाकिनी पुरी ने आचार्य महामंडलेश्वर बनवाने के नाम पर उनसे 8 लाख 90 हजार रुपए लिए थे. जिसके बाद महामंडलेश्वर मंदाकिनी के खिलाफ कारवाई की गयी.

केस दर्ज होते ही मंदाकिनी ने पिया था जहर

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंदाकिनी पुरी उर्फ ममता जोशी को आज (मंगलवार) सुबह अस्पताल से छूटते ही गिरफ्तार कर लिया है. बता दें 6 मई को केस दर्ज होने के अगले दिन ही मंदाकिनी ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी. जिसके बाद से वो अस्पताल में भर्ती थी.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story