Begin typing your search above and press return to search.

माखनलाल यूनिवर्सिटी में बड़ा हादसा: तीसरी मंजिल से गिरा छात्र, हत्या या आत्महत्या..जांच में जुटी पुलिस

माखनलाल यूनिवर्सिटी में बड़ा हादसा: तीसरी मंजिल से गिरा छात्र, हत्या या आत्महत्या..जांच में जुटी पुलिस
X
By Ashish Kumar Goswami

भोपाल। मध्य प्रदेश के बहुचर्चित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से बड़ी खबर सामने आई है। यहाँ आज जनसंचार विभाग के एक छात्र के साथ बड़ा हादसा हो गया।

छात्र अचानक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया, जिससे उसके सिर और सीने में गंभीर चोटें आई हैं। छात्र की हालत बेहद नाजुक है, जिसके इलाज के लिए उसे तत्काल गीतांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई है, मामले की जांच की जा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छात्र का नाम दिव्यांश चौकसे है, छात्र मास्टर इन मास कम्युनिकेशन के पहले सेमेस्टर का छात्र है। उसके ‘NCERT ज्ञान’ नाम से इंस्टाग्राम पर अकाउंट है, जिसमें तकरीबन पांच लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

बताया जा रहा है कि, आज गुरुवार सुबह करीब 11 बजे क्लास से ब्रेक लेकर वह बालकनी की ओर गया था। जिसके बाद वह अचानक नीचे गिर गया, इसकी आवाज सुनकर आसपास मौजूद छात्र और स्टाफ दौड़ते हुए उसके पास पहुंचे थे। जिसके बाद उन्होंने इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी थी।

वहीं, इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसकी पुलिस अभी जांच कर रही है। पुलिस इस घटना को लेकर यह पता लगा रही है कि, यह घटना हत्या की कोशिश थी या युवा छात्र ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। फिलहाल इस खबर पर लगातार अपडेट्स जारी हैं।

Next Story