Maihar Crime News : अब माई जी की नगरी में शुरू हुई हरे बक्से की कहानी, बक्से में मिली महिला की लाश, हैरान करने वाला खुलासा
Maihar Crime News

Maihar me hare bakse me mili lash : देश में नीले ड्रम की कहानी ख़त्म ही नहीं हुई थी की अब हरे बक्से की कहानी शुरू हो गई. और इस बार पीड़ित कोई पुरुष नहीं बल्कि एक महिला है. दरअसल मामला मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर का है. जिस क्षेत्र में शारदा माई जी की पूजा-अर्चना होती है उसी इलाके में एक महिला की हत्या कर उसे हरे बक्से में भर दिया गया. महिला मंदिर परिसर में पूजा का सामान बेचकर जीवन यापन करती थी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मैहर शहर में एक बंद घर से खून बहता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद आसपास के लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब जांच की. पुलिस जाँच में हैरान करने वाला खुलासा हुआ. क्योंकि मकान में एक हरे बक्से में 40 साल की एक विधवा महिला की लाश मिली.
बताया जा रहा है की महिला का नाम अनिता चौधरी है. महिला मैहर के चौकी क्षेत्र में रहती है जो प्रसिद्ध देवी मां के शारदा मंदिर के पास प्रसाद बेचकर अपना गुजर बसर करती थी. लेकिन जिस तरह से महिला की लाश हरे बक्से में मिली तो हर तरफ मेरठ कांड से जोड़कर देखा जाने लगा क्योंकि वहां लाश नीले ड्रम में मिली थी, जिसकी चर्चा पूरे देश में हुई थी.
मिली जानकारी अनुसार अनिता बीते अगस्त महीने से ही लापता थीं, जब वह 24 घंटे तक घर नहीं लौटीं, तो उनके भाई ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रविवार को उनके घर से खून निकलता देख पूरा मोहल्ला में हड़कंप मच गया. पुलिस को शक है कि इस हत्या को बेहद योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि पहले अनिता की हत्या की गई, फिर लाश को बक्से में बंद कर उस पर सामान जमाकर ताला लगाया गया ताकि किसी को शक न हो, मगर खून धीरे-धीरे रिसकर बाहर आ गया और इस खौफनाक सच से पर्दा उठ गया.
मैहर के सीएसपी महेन्द्र सिंह के मुताबिक 'हत्या को जिस तरह से अंजाम दिया गया है, उससे साफ है कि यह एक सोची-समझी साजिश है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद कई अहम खुलासे हो सकते हैं.' घटना के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है, जबकि कॉल डिटेल और मृतक महिला के संपर्कों की भी जांच की जा रही है. परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है.
