Begin typing your search above and press return to search.

Maha Kumbh News: महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं को MP बॉर्डर पर रोका गया, CM मोहन यादव ने की संयम बनाए रखने की अपील

Maha Kumbh News: मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में भगदड़ मची. जिसमें कई लोगों की जान चली गयी. ऐसे में प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं को भारी भीड़ के चलते मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर रोक दिया गया है.

Maha Kumbh News: महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं को MP बॉर्डर पर रोका गया, CM मोहन यादव ने की संयम बनाए रखने की अपील
X
By Neha Yadav

Maha Kumbh News: मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में भगदड़ मची. जिसमें कई लोगों की जान चली गयी. ऐसे में प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं को भारी भीड़ के चलते मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर रोक दिया गया है.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रयागराज में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने से रीवा जिले के चाकघाट थाना अंतर्गत सीमा पर पहुँच रहे हजारों श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी श्रद्धालुओं से प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करने और संयम बनाए रखने की अपील की है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये प्रदेश के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं, जो श्रद्धालुओं के खाने-पीने से लेकर ठहरने की समुचित व्यवस्था का ध्यान रख रहे हैं। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के लिए डॉक्टर्स की टीम भी मौके पर उपलब्ध है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के महापर्व पर तीर्थराज प्रयाग में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु पवित्र स्नान करने पहुंच रहे हैं। स्नान पर्व को दृष्टिगत रखते हुए श्रद्धालुओं को रीवा जिले में मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश की सीमा पर रूकने का सुझाव दिया गया है।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story