Begin typing your search above and press return to search.

मध्यप्रदेश में मॉनसून का तांडव: आसमान से आफत बनकर बरस रहे बादल, मौसम विभाग ने आज इन जिलों में भारी बारिश की दी चेतावनी

प्रदेश से एक ट्रफ ही गुजर रही है और लोकल सिस्टम की एक्टिविटी होने की वजह से भी पानी गिर रहा है..

मध्यप्रदेश में मॉनसून का तांडव: आसमान से आफत बनकर बरस रहे बादल, मौसम विभाग ने आज इन जिलों में भारी बारिश की दी चेतावनी
X
By Ashish Kumar Goswami

भोपाल। मध्य प्रदेश में इस वक्त मौसम ने करवट ली है और पूरे राज्य में कहीं हल्की तो कहीं मूसलाधार बारिश का दौर चल रहा है। पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही इस बारिश ने लोगों को परेशान कर दिया है। बताया जा रहा है कि, एक ट्रफ लाइन और लोकल सिस्टम की वजह से यह बारिश हो रही है, जिसका असर अभी कुछ दिनों तक और बना रहेगा।

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि, अगले कुछ दिनों तक राज्य के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बीते शनिवार को प्रदेश के 22 से ज़्यादा जिलों में भारी बारिश हुई, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त है।

भोपाल के डैमों के गेट खुले

इधर, राजधानी भोपाल में लगातार बारिश के चलते यहां के प्रमुख बांधों के गेट खोल दिए गए हैं। कोलार डैम के दो गेट खोले गए हैं, जिससे शहर की 40 प्रतिशत आबादी को पानी मिलता है। इसके अलावा, कलियासोत और भदभदा डैम के भी गेट खोले गए। हालांकि, सिर्फ केरवा डैम ही है जिसके गेट अभी तक नहीं खुले हैं।

एमपी में बारिश का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में इस साल औसत से ज़्यादा बारिश हुई है, जहाँ अब तक 43.6 इंच पानी गिर चुका है जो सामान्य 36.1 इंच से करीब 7.5 इंच अधिक है। बारिश का यह सिलसिला अभी भी जारी है, जिसमें नर्मदापुरम में सबसे ज़्यादा वर्षा दर्ज की गई है।

इसके अलावा, नरसिंहपुर, शिवपुरी, खरगोन, भोपाल, शाजापुर, आगर-मालवा, सीहोर, देवास, राजगढ़, विदिशा, धार, इंदौर, उज्जैन, छिंदवाड़ा, दमोह, रीवा, बालाघाट, बड़वानी, मऊगंज, गुना और डिंडौरी जैसे जिलों में भी अच्छी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने बताया है कि, एक उत्तर-पूर्वी ट्रफ और एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन अभी भी सक्रिय हैं, जिनकी वजह से पूरे प्रदेश में हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है और आने वाले दिनों में भी बारिश होने की उम्मीद है।

Next Story