Madhya Pradesh News: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हुए भावुक, लाड़ली बहनों के भी छलके आंसू
Madhya Pradesh News:
Madhya Pradesh News: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीएम पद से इस्तीफे के बाद लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. मध्यप्रदेश में महिलाओं का शिवराज सिंह चौहान से मोह इतना की छुट ही नहीं रहा. दरअसल मंगलवार शाम भाजपा पार्टी ने शिवराज सिंह चौहान की जगह मोहन यादव को मुख्यमंत्री का पद सौंपा. इसके लिए शिवराज सिंह चौहान बुधनी के शाहगंज पहुंचे थे. इसी दौरान महिलाएं भावुक हो गयी और रोने लगीं.
शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री का पद सौंपते वक्त भावुक होते हुए नजर आये. इस दौरान उन्होंने कहा : मुख्यमंत्री के पद तो आ जा सकते है, लेकिन मामा और भाई का पद कभी कोई नहीं छीन सकता है... कभी-कभी कोई व्यक्ति 'राजतिलक' की प्रतीक्षा करते हुए 'वनवास' में पहुंच जाता है'. शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि 'मेरी जिंदगी बहनों और बेटियों के लिए हैं, इसलिए मैं इस धरती पर आया हूं. आपकी जिंदगी में कोई तकलीफ नहीं होगी और न होने दूंगा. तुम्हें छोड़कर मैं कही नहीं जाऊंगा... इससे महिलाएं भावुक हो गयी और शिवराज सिंह चौहान के गले लगकर रोने लगी. दरअसल मध्यप्रदेश के लाड़ली बहन योजना से कई महिलों को लाभ हुआ. जिससे वो पूर्व मुख्यमंत्री को भाई का दर्जा देती है. उनके जाने से महिलाएं काफी दुखी है.