Begin typing your search above and press return to search.

Madhya Pradesh News: अब मेडिकल सुविधा होगी आसान, एम्स भोपाल ड्रोन से पहुंचाएगा दवाईयां

Madhya Pradesh News: भोपाल एम्स से अब ग्रामीण इलाकों तक ड्रोन की मदद से दवाएं पहुंचाई जाएंगी. भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में ड्रोन स्टेशन बनाया गया है,

Madhya Pradesh News: अब मेडिकल सुविधा होगी आसान, एम्स भोपाल ड्रोन से पहुंचाएगा दवाईयां
X
By Neha Yadav

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्रामीण लोगों के लिए अच्छी खबर है. ग्रामीण लोगों के लिए भी दवा लेना बेहद आसान हो जायेगा. जी हाँ भोपाल एम्स से अब ग्रामीण इलाकों तक ड्रोन की मदद से दवाएं पहुंचाई जाएंगी. भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में ड्रोन स्टेशन बनाया गया है, जिससे आसपास के इलाकों में जहाँ मेडिकल सुविधाएं नहीं पहुँच पाती है. वहां ड्रोन से सेवा दी जायेगी.

जानाकरी के मुताबिक़ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया मध्य प्रदेश के प्रवास पर आए थे. इंदौर के जीपीओ चौराहे पर केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) उप क्षेत्रीय कार्यालय और केंद्रीय औषधि परीक्षण प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। साथ ही वर्चुअल रूप से एम्स भोपाल में पांच आधुनिक सुविधाओं का भी लोकार्पण किया। जिसमें ट्रॉमा और इमरजेंसी ऑपरेशन थियेटर कॉम्प्लेक्स, ड्रोन स्टेशन है. जिससे आदिवासी क्षेत्रों तक दवाईयां पहुंचाई जा सकेंगी. 60 किमी दूर जाने के लिए ड्रोन के जरिए महज 30 मिनट से एक घंटे के बीच दवा को संबंधित स्थान तक भेजा जा सकेगा.

इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि यह स्वास्थ्य एवं कृषि क्षेत्र के लिए बहुत बड़ा परिवर्तन है. ड्रोन के जरिये हम न केवल दूरस्थ क्षेत्रों तक दवाईयां पहुंचा सकेंगे, एमरजैंसी में ब्लड पहुंचना, ब्लड सैंपल लेना और ऑर्गन ट्रांसपोर्टेशन भी किया जा सकेगा. यह सब दर्शा रहा है कि मध्य प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ोतरी हो रही है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story