Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, कार के ऊपर पलट गया ट्रक, चार लोगों की मौत
Madhya Pradesh News: गुना में घना कोहरा दर्दनाक हादसे की वजह बन गया. NH-46 पर गादेर के पास कोहरे की वजह से भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में कार सवार पति-पत्नी और दो बेटियों समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
Madhya Pradesh News: गुना में घना कोहरा दर्दनाक हादसे की वजह बन गया. NH-46 पर गादेर के पास कोहरे की वजह से भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में कार सवार पति-पत्नी और दो बेटियों समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. कबाड़ से लदे हुए ट्रक के पलटने से कार चकनाचूर हो गई, जिसमें एक परिवार के 4 लोगों की जान चली गई.
स्क्रैप से लदा हुआ ट्रक जब कार को ओवरटेक कर रहा था, उसी वक्त ट्रक अपना संतुलन खो बैठा और चलती हुई कार के ऊपर पलट गया. ट्रक में 40 टन से ज्यादा कबाड़ भरा हुआ था. ट्रक के पलटने से कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई, कार में सवार सभी यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई. कार में पूरा परिवार सवार था, सभी राजगढ़ जिले के निवासी थे.
मृतकों के परिजनों ने बताया कि घने कोहरे के कारण ये हादसा हुआ है. कबाड़ से लदे ट्रक में इतना ज्यादा वजन था कि ट्रक को सीधा करने में एक क्रेन की मदद ली गई. ट्रक के अंदर लदे स्क्रैप को हटाने के लिए JCB मशीन की मदद ली गई. ट्रक खाली करने के बाद ही हटाया जा सका. भीषण हादसे को देखकर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे, लेकिन तब तक कार में सवार सभी लोगों की मौत हो चुकी थी.
पुलिस ने बताया कि हादसे में एक पुरुष एक महिला और दो लड़कियों की मौत हो गई है. परिजनों को हादसे की सूचना दी गई है. ट्रक का कबाड़ कार के ऊपर पलट गया, जिससे ये हादसा हुआ है. बता दें कि प्रदेश में कई जगहों पर घना कोहरा देखने को मिला रहा है, कई जगह पर विजिविलिटी घटकर 50 के भी नीचे पहुंच गई है, जो सड़क हादसों की वजह बन रही है.