MP में फिर मानसून की वापसी! इन 19 जिलों में बारिश के आसार; तापमान में आएगी भारी गिरावट, जानें आपके शहर के मौसम का हाल

MP Weather Forecast
भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम ने फिर करवट ली है। मानसून की विदाई के बाद भी कई जिलों में हल्की बारिश देखने को मिल रही है। प्रदेश के जबलपुर, नर्मदापुरम और इंदौर संभाग के कुछ इलाकों में आज हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
यहाँ बन रहा है सिस्टम
बताया जा रहा है कि, अरब सागर के साथ ही बंगाल की खाड़ी में एक अवदाब का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे उत्तर-दक्षिण दिशा में एक सिस्टम तैयार हो रहा है। दक्षिण-बंगाल की खाड़ी में गहरा कम दबाव का क्षेत्र बनने से उत्तर तमिलनाडु और उससे लगे दक्षिणी आंध्र के क्षेत्रों में मौसम के बदलने की संभावना है, इसका कुछ असर मध्य प्रदेश के इलाकों में भी देखने को मिलेगा।
इन जिलों में बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के जबलपुर, इंदौर, धार, झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, होशंगाबाद, बैतूल, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी जिले समेत 19 जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि, 24 से 26 अक्टूबर तक प्रदेश के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहेगा। जिससे कई जिलों में हल्की बारिश के बाद थोड़ा ठंड का असर भी देखने को मिल सकता है। वहीं, नवंबर के दूसरे सप्ताह में ठंड का प्रभाव ज्यादा देखने को मिल सकता है।
अब तक कितनी हुई बरसात?
जानकारी के अनुसार, अब तक प्रदेश में तक़रीबन 48 इंच बारिश देखने को मिला है, जो कि यहाँ के सामान्य औसत 37.2 इंच से काफी ज्यादा है। इसका मतलब है कि, इस मानसूनी सीजन में 121 प्रतिशत बारिश हुई, जो अनुमान से करीब 15 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल 44 इंच बारिश हुई थी, तो उससे भी ज्यादा हुई। बारिश के मामले में गुना सबसे आगे रहा, जहाँ 65.7 इंच पानी बरसा।
इसके आलावा मंडला और रायसेन में भी 62 इंच से ज्यादा बारिश हुई, और श्योपुर-अशोकनगर में भी 56 इंच से ज्यादा पानी गिरा। लेकिन कुछ ज़िलों, जैसे शाजापुर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी और धार में कम बारिश हुई। इंदौर और ग्वालियर-चंबल जैसे संभागों में बहुत अच्छी बारिश हुई, और लगभग 31 जिलों में बारिश का जितना कोटा होता है, वो पूरा हो चुका है। कुल मिलाकर, इस बार मध्य प्रदेश में मानसून बहुत मेहरबान रहा।
