मध्य प्रदेश पर मॉनसून मेहरबान: आज भी इन जिलों में होगी भारी बारिश; इस हफ्ते से पहले नहीं होगी मॉनसून विदाई..देखें आज का वेदर अपडेट
मध्यप्रदेश में अक्टूबर के पहले सप्ताह तक बारिश होने का अनुमान है।

मध्य प्रदेश में आज का मौसम-(NPG FILE PHOTO)
भोपाल। देश के चार राज्यों जैसे हरियाणा, पंजाब, गुजरात और राजस्थान में मॉनसून ने विदाई ले ली है। लेकिन इधर एमपी में बारिश थमने का नाम नहीं ले रहा। प्रदेश के कई जिलें तो ऐसे है, जहां लगातार हो रही भारी बारिश से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त है। राज्य में अक्टूबर महीने के पहले सप्ताह तक बारिश का अनुमान लगाया गया है।
वहीं, प्रदेश में आज भी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके बाद ही मानसून की विदाई हो सकती है। इससे पहले 25-26 सितंबर से प्रदेश में तेज बारिश होने का अनुमान है। मंगलवार को कुछ जिलों में बारिश हो सकती है।
एमपी में बारिश का हाल
जानकारी के अनुसार, इस साल मध्य प्रदेश के गुना जिले में सबसे ज़्यादा, 65.4 इंच बारिश हुई है, जबकि खरगोन में सिर्फ 26.8 इंच बारिश दर्ज की गई। शुरुआत में इंदौर और उज्जैन में कम बारिश हुई, लेकिन सितंबर में हुई ज़ोरदार बारिश से इंदौर का कोटा पूरा हो गया। वहीं, उज्जैन, बड़वानी, खरगोन और खंडवा में अभी भी बारिश की कमी है। अच्छी खबर यह है कि, ग्वालियर, चंबल और सागर संभागों में मानसून ने जमकर बारिश की है, जिससे इन सभी ज़िलों में कोटे से ज़्यादा पानी गिरा है।
एमपी में भारी बारिश का रिकॉर्ड
भोपाल में सितंबर महीने की औसत बारिश 7 इंच है, लेकिन पिछले 4 साल से कोटे से ज्यादा पानी बरस रहा है। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो साल 1961 में पूरे सितंबर माह में 30 इंच से ज्यादा पानी गिरा था। वहीं, 24 घंटे में सर्वाधिक 9.2 इंच बारिश का रिकॉर्ड 2 सितंबर 1947 को बना था। इस महीने औसत 8 से 10 दिन बारिश होती है। वहीं, दिन में तापमान 31.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस तक रहता है।
