Madhavi Raje Funeral: आज शाम होगा राजमाता माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार, तीन राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल
Madhavi Raje Funeral: भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवीराजे सिंधिया का बुधवार यानी 15 मई को दिल्ली के AIIMS में निधन हो गया था. आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Madhavi Raje Funeral: भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवीराजे सिंधिया का बुधवार यानी 15 मई को दिल्ली के AIIMS में निधन हो गया था. आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस दौरान तीन राज्य के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे.
आज होगा अंतिम संस्कार
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार(16 मई) यानी सुबह 11:00 बजे राजमाता माधवी राजे सिंधिया का पार्थिव शरीर दिल्ली से ग्वालियर लाया जाएगा. दोपहर 3:00 बजे तक उनका पार्थिव शरीर रानी महल में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. फिर शाम यही से अंतिम यात्रा के लिए पार्थिव शरीर निकाला जाएगा. 5:00 बजे राजसी परंपरा के अनुसार राजमाता का अंतिम संस्कार किया जाएगा. सिंधिया छत्री (कटोराताल) में अंतिम संस्कार होगा.
तीन राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल
राजमाता माधवीराजे सिंधिया के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए तीन राज्यों के मुख्यमंत्री समेत कई बड़े नेता और कारोबारी शामिल होंगे. बताया जा रहा है मुख्यमंत्री डा मोहन यादव, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मौजूद रहेंगे. इसके अलावा प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय व तुलसीराम सिलावट व नेपाल, बड़ोदरा और जम्मू के राजघराने के सदस्य आएंगे.
1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात
वहीँ शहर में सुरक्षा और यातायात के करें इंतजाम किए गए हैं. भीड़ को देखते हुए गुरुवार सुबह से ही शहरों के कई रुट डायवर्ट कर दिए गए हैं. थीम रोड पर आज आवागमन बंद रहेगा साथ ही अंतिम संस्कार कार्यक्रम के दौरान 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.