Lucknow Tendua News: शादी के बीच तेंदुए की एंट्री, सहेलियों संग भागी दुल्हन, तो खिड़की से कूदा दूल्हा, मैरेज हॉल में मचा जबरदस्त हड़कंप...
Lucknow Tendua News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित शादी समारोह में उस वक्त दहशत फ़ैल गयी जब मैरिज हॉल में एक तेंदुआ घुस आया. इसकी वजह से शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई.

Lucknow Tendua News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित शादी समारोह में उस वक्त दहशत फ़ैल गयी जब मैरिज हॉल में एक तेंदुआ घुस आया. इसकी वजह से शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. हालांकी घंटों बाद तेंदुए को पकड़ लिया गया है.
शादी में अफरा-तफरी
घटना लखनऊ के पारा के बुद्धेश्वर रिंग रोड स्थित एमएम लॉन में हुई है. मैरिज हॉल एमएम लॉन में 12 फरवरी, बुधवार को शादी समारोह चल रहा था. बड़ी संख्या में लड़के और लड़की पक्ष के मेहमान शादी में मौजूद थे. एक तरफ पंडितजी ने शादी के लिए मंत्र पढ़ना शुरू कर दिए थे. दूसरी तरफ लोग नाश्ता कर रहे थे. इसी बीच रात करीब 11 बजे अचानक लोगों में भगदड़ मच गयी. लोग यहाँ वहां भागने लगे.
लोग अपना खाना-पीना छोड़कर भाग पड़े. दुल्हन भारी भरकम लहंगे को उठाकर सहेलियों संग भागने लगी. दूल्हा मैरिज हॉल की खिड़की से कूद गया. किसी ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया. तो कुछ लोग जान बचाने के लिए कमरों में जाकर छुप गए. हर तरफ बचाओ, बचाओ की चीख पुकार मच गयी. जान बचाने के लिए जो बन पड़ा लोग वो करने लगे. एक शख्स तो छत से ही कूद गया और बुरी तरह से घायल हो गया.
मैरिज हॉल में घुसा तेंदुआ
दरअसल, शादी समारोह में तेंदुआ घुस आया था. तेंदुआ लॉन की दूसरी मंजिल पर था जिसे सबसे पहले शादी में मौजूद दीपक नाम के यूवक ने देखा था. वो चीखते हुए दूसरी मंजिल से सीधे नीचे कूद पड़ा. जिसके बाद तेंदुआ होने की खबर पुरे परिसर में फ़ैल गयी.
कई घंटों तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
वहीँ, इसकी सूचना फॉरन वन विभाग की टीम को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. मैरिज हॉल को तत्काल खाली कराया गया और वन विभाग के टीम द्वारा तेंदुए को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया गया. मैरिज हॉल में तेंदुए को पकड़ने के लिए कई घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला. आखिरकार कई घंटों की मेहनत के बाद सुबह 4 बजे तेंदुए को पकड़ लिया गया. इस दौरान तेंदुए ने हमला भी किया. हमले में फॉरेस्ट गार्ड मुकद्दर अली घायल हुआ है. उनके सीधे हाथ के पंजे में चोट आई है. जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहीँ, भगदड़ के दौरान शादी को शूट करने आए दो कैमरामैन भी ज़ख्मी हुए हैं.
लखनऊ के डिस्ट्रिक्ट फॉरेस्ट ऑफिसर (DFO) सीतांशु पांडे ने बताया, सूचना मिलने पर वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची. तेंदुए को पकड़ने के लिए टीम जैसे ही हॉल की दूसरी मंजिल पर चढ़े तो तेंदुआ टूटे हुए फर्नीचर के पीछे छिप गया था. फॉरेस्ट गार्ड मुकद्दर अली तेंदुए के पास पहुंचे तो उसने मुकद्दर अली पर हमला कर दिया. काफी मशक्कत के बाद सुबह चार बजे तेंदुए को पकड़ लिया गया. डीएफओ ने आस-पास के सभी लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. रात में छत पर जाने और घर से अकेले बाहर न निकलने की सलाह दी है.