Begin typing your search above and press return to search.

Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना की 7वीं किस्त जारी, बहनों के खातों में आए 1250 रुपये, 1.31 करोड़ बहनें हुईं लाभान्वित

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहन योजना (Ladli Bahana Yojana) में हर महीने की 10 तारीख को महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर किये जाते हैं।

Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना की 7वीं किस्त जारी, बहनों के खातों में आए 1250 रुपये, 1.31 करोड़ बहनें हुईं लाभान्वित
X
By Manish Dubey

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहन योजना (Ladli Bahana Yojana) में हर महीने की 10 तारीख को महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर किये जाते हैं।

हर बार मुख्यमंत्री चौहान विभिन्न जिलों में आयोजित भव्य कार्यक्रमों में लाड़ली बहनों के खातों में पैसे ट्रांसफर करते थे, लेकिन इस बार महिलाओं के खातों में 1250 रुपये रुपये गुपचुप तरीके से आए। इस योजना के तहत एक करोड़ 31 लाख लाड़ली बहनें लाभान्वित हुई हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री चौहान ने एक दिन पहले ही कहा था कि लाड़ली बहनों, 10 तारीख आने वाली है।

दरअसल, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री चौहान ने विधानसभा चुनाव से पहले तक लाड़ली बहना योजना की राशि एक हजार रुपये से बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया था, लेकिन विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद भाजपा की सरकार ने पूर्ण बहुमत तो हासिल कर लिया है, लेकिन अभी प्रदेश में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका निर्णय नहीं हो पाया है।

लिहाजा, रविवार को राज्य शासन द्वारा लाड़ली बहनों के खातों में योजना की राशि बिना किसी बड़े कार्यक्रम के ही डाल दी गई। एक करोड़ 31 लाख बहनों के खातों में पैसे पहुंच भी गए हैं।

Next Story