Begin typing your search above and press return to search.

MP की महिलाओं को मिलेगी बड़ी सौगात: लाड़ली बहना योजना की 30वीं किस्त आएगी आज; पहली बार खाते में आएंगे इतने रुपयें

MP की महिलाओं को मिलेगी बड़ी सौगात: लाड़ली बहना योजना की 30वीं किस्त आएगी आज; पहली बार खाते में आएंगे इतने रुपयें
X

Ladli Behna Yojana 30th Installment

By Ashish Kumar Goswami

भोपाल। मध्य प्रदेश की महिलाओं को मुख्यमंत्री मोहन यादव आज (12 नवंबर) को एक बड़ी सौगात देने वाले हैं। राज्य की 1.26 करोड़ महिलाओं के खाते में सरकार लाड़ली बहना योजना की 30वीं किस्त की राशि जारी करने वाली है। इस बार प्रदेश की महिलाओं के खाते में ₹1250 के बजाय ₹1500 महीने आएंगे।

आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री मोहन यादव आज सिवनी जिले से लाड़ली बहना योजना की 30वीं किस्त जारी करेंगे। इस महीने महिलाओं को ₹250 ज़्यादा यानी ₹1500 डाले जाएँगे। ऐसा इसलिए, क्योंकि मध्य प्रदेश सरकार ने इस योजना की राशि में वृद्धि की है, जिससे प्रदेश की महिलाओं को और अधिक आर्थिक सुविधा मिल सके।

आपको बता दें कि, काफ़ी लंबे समय से लाड़ली बहना योजना की राशि बढ़ाने को लेकर विपक्ष लगातार प्रदेश सरकार पर हमलावर था, जिसके बाद इस फ़ैसले को मंज़ूरी दी गई। इसके अलावा, अगले वित्त वर्ष में इसमें ₹500 की बढ़ोतरी हो सकती है। सरकार की योजना 2028 तक इस राशि को ₹3000 तक करना है।

लिस्ट में अपना नाम ऐसे चेक करें

  • आपका लिस्ट में नाम है या नहीं, इसके लिए आपको पोर्टल cmladlibahna.mp.gov.in पर जाना होगा।
  • यहाँ 'आवेदन एवं भुगतान की स्थिति' पर क्लिक करें।
  • अपने समग्र आईडी या रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी (OTP) से आप स्थिति जाँच सकते हैं।
  • ई-केवाईसी (E-KYC) कराना है ज़रूरी

नोट:- अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है तो समग्र पोर्टल या लाड़ली बहना योजना के पोर्टल पर जाकर तुरंत यह काम कर लें। पोर्टल पर आपको ई-केवाईसी का विकल्प दिखेगा। यहाँ क्लिक कर आप इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।

Next Story