Begin typing your search above and press return to search.

Krishak Pronnati Yojana Benefits: मध्यप्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी! मुख्यमंत्री कृषक प्रोन्नति योजना के तहत मिलेंगे 4000 रुपये, जानिए कैसे उठाएं फायदा

Krishak Pronnati Yojana Benefits: एक खास योजना मध्य प्रदेश सरकार चला रही है. जिसका नाम 'मुख्यमंत्री कृषक प्रोन्नति योजना' (CM Krishak Pronatti Yojana) है. यह योजना धान की खेती करने वाले किसानों के लिए है. तो चलिए जानते हैं इस योजना के बारे में...

Krishak Pronnati Yojana Benefits: मध्यप्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी!
X

Krishak Pronnati Yojana Benefits

By Neha Yadav

Krishak Pronnati Yojana Benefits: किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने और कृषि उत्पादन बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार प्रयास कर रही है. सरकार किसानों के लिए नए- नए योजनाएं लाती रहती है. ऐसी ही एक खास योजना मध्य प्रदेश सरकार चला रही है. जिसका नाम 'मुख्यमंत्री कृषक प्रोन्नति योजना' (CM Krishak Pronatti Yojana) है. यह योजना धान की खेती करने वाले किसानों के लिए है. तो चलिए जानते हैं इस योजना के बारे में...

मुख्यमंत्री कृषक प्रोन्नति योजना क्या है?

मुख्यमंत्री कृषक प्रोन्नति योजना धान की खेती करने वाले किसानों के लिए शुरू की गयी है. इस योजना के तहत सरकार धान की खेती करने वाले किसानों को प्रति हेक्टेयर 4000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी. सरकार राज्य सरकार कृषि एवं किसान कल्याण के अंतर्गत धान उपार्जन के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. यह राशि किसानों के खातों में भेजी जायेगी. कई बार किसानो को फसल की सही कीमत नहीं मिल पाती, तो कई बार उन्हें प्राकृतिक कारणों से आर्थिक नुक्सान उठाना पड़ता है. ऐसे में यह योजना किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी.

किन किसानों को मिलेगा लाभ

इस योजना का लाभ उन किसानों को मिलेगा जो धान की खेती करते हैं. प्रति हेक्टेयर 4000 रुपये के आधार पर उनको राशि मिलेगी. अगर कोई किसान 4 हेक्टेयर में धान की खेती कर रहा है. तो उसे 16000 रुपये आर्थिक सहायता मिलेगी.

कब होगा फंड ट्रांसफर

इस योजना की राशि मार्च महीने में किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी.

कैसे पाएं योजना का लाभ

'मुख्यमंत्री कृषक प्रोन्नति योजना' के लिए किसानों को निर्धारित समय के भीतर केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. जो किसान निर्धारित समय सीमा में अपनी KYC प्रक्रिया पूरी कर लेंगे उन्हें योजना की राशि मिलेगी. इसके अलावा किसानी को संकल्प पत्र भी भरना होगा. जिसमे वो अपनी भूमि और फसल की सही जानकारी देंगे.

पिछले साल 2024 में धान के विक्रय की बात करें 6.69 लाख किसानों ने प्राइस सपोर्ट स्कीम के अंतर्गत 12.2 लाख हेक्टेयर रकबे से प्राप्त धान का विक्रय किया था. ऐसे में सरकार मुख्यमंत्री कृषक प्रोन्नति योजना के तहत किसानों को लगभग 488 करोड़ रूपये का आर्थिक लाभ देगी.

किसानों के लिए और कौन कौन सी योजनाएं है?

मध्य प्रदेश सरकार लगातार महंगाई और बढ़ती लागत को देखते हुए किसानों के लिए कई योजनाए चला रही है.

  • मध्य प्रदेश सरकार ई-कृषि यंत्र सब्सिडी योजना चला रही है. ई-कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के तहत किसानों को खेती के आधुनिक औजार कम कीमत पर उपलब्ध होते हैं. किसानों को सबसॉइलर, बैकहो लोडर मशीन, स्टोन पिकर मशीन जैसे अलग-अलग यंत्रों पर 40 से 50 फीसदी तक की सब्सिडी मिलती है.
  • किसानों के लिए मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना संचालित है. मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को वर्ष में कुल राशि रुपये 6000/- तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती है.
  • मध्यप्रदेश सरकार ने सूर्य मित्र कृषि फीडर योजना का शुभारंभ किया है. इस योजना के तहत किसान सोलर संयंत्र स्थापित कर सरकार को बिजली भी बेच सकते हैं. जिसके लिए सरकारी बैंकों से लोन प्रदान किया जायेगा

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story