Khargone Murder Case: महिला की हत्या के आरोप में बॉयफ्रेंड गिरफ्तार, भीकनगांव में तालाब के पास मिली महिला की लाश
Khargone murder case: भीकनगांव में तालाब के पास महिला की लाश मिली। पुलिस ने हत्या के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया।

फोटो सोर्स: गूगल इमेज
MP Crime News: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र में 27 वर्षीय महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह झिरनिया रोड के पास एक तालाब के किनारे महिला का शव मिला था। अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि शव की पहचान भीकनगांव के फ्रीगंज क्षेत्र की रहने वाली संगीता के रूप में हुई। शुरूआती जांच में महिला की नाक से खून निकलने के निशान मिले थे जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज की गई।
पुलिस का दावा, आरोपी बॉयफ्रेंड गिरफ्तार
खरगोन की एएसपी शकुंतला रूहल ने बताया कि हत्या के मामले में खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र के जामली निवासी 24 वर्षीय योगेश बारे को गिरफ्तार किया गया है।आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार संगीता रविवार शाम से अपने घर से लापता थी। जांच के दौरान सामने आया कि आखिरी बार उसकी बातचीत आरोपी युवक से फोन पर हुई थी।
जांच में सामने आए संबंधों से जुड़े तथ्य
पुलिस ने बताया कि संगीता की शादी पहले राजस्थान में हुई थी और उसके दो बच्चे हैं। बाद में वह अपने पति से अलग होकर भीकनगांव में अपनी मां के पास रहने लगी थी। इसी दौरान एक कार्यक्रम में उसकी पहचान योगेश से हुई थी।
जांच अधिकारियों के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह संगीता से शादी करना चाहता था। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने यह भी दावा किया कि दोनों के बीच संबंधों को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस ने कहा कि ये सभी बातें आरोपी से पूछताछ के बाद सामने आई हैं और मामले की डिटेल जांच जारी है।
पुलिस का कहना है कि हत्या के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। घटनास्थल से जुटाए गए सुबूतों और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
