Begin typing your search above and press return to search.

Khandwa Murder Case : बहू की इज्जत पर नजर रखने वाले ससुर को बेटे-बहू ने उतारा मौत के घाट, दुष्कर्म केस में जेल से छूटते ही फिर की थी SEX की डिमांड, पढ़े हैवानियत भरी पूरी स्टोरी

Khandwa Murder Case : एक कलयुगी ससुर, जो अपनी ही बहू पर बुरी नजर रखता था और जिसके खिलाफ बहू पहले ही दुष्कर्म का केस दर्ज करा चुकी थी, उसे उसके ही बेटे और बहू ने मिलकर मौत की नींद सुला दिया।

Khandwa Murder Case : बहू की इज्जत पर नजर रखने वाले ससुर को बेटे-बहू ने उतारा मौत के घाट, दुष्कर्म केस में जेल से छूटते ही फिर की थी SEX की डिमांड, पढ़े हैवानियत भरी पूरी स्टोरी
X

Khandwa Murder Case : बहू की इज्जत पर नजर रखने वाले ससुर को बेटे-बहू ने उतारा मौत के घाट, दुष्कर्म केस में जेल से छूटते ही फिर की थी SEX की डिमांड, पढ़े हैवानियत भरी पूरी स्टोरी

By UMA

Sasur Bahu Relation Crime : खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक कलयुगी ससुर, जो अपनी ही बहू पर बुरी नजर रखता था और जिसके खिलाफ बहू पहले ही दुष्कर्म का केस दर्ज करा चुकी थी, उसे उसके ही बेटे और बहू ने मिलकर मौत की नींद सुला दिया। पिपलोद थाना क्षेत्र की इस घटना ने समाज में रिश्तों की मर्यादा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Sasur Bahu Relation Crime : खेत में मिला लहूलुहान शव, पुलिस को हुआ शक

बीते रविवार को पिपलोद थाना क्षेत्र के एक खेत में 55 वर्षीय रमेश गोंड का शव मिला था। रमेश के सिर पर चोट के गहरे निशान थे, जिससे पुलिस को पहले ही पल में यह हत्या का मामला लगा। एसपी मनोज कुमार राय के निर्देशन में पुलिस ने जब बारीकी से जांच शुरू की, तो शक की सुई मृतक के बेटे गणेश और उसकी बहू की ओर घूमी। हिरासत में लेकर की गई कड़ी पूछताछ में जो सच सामने आया, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला था।

हवस की जिद ने उजाड़ दिया घर

पूछताछ के दौरान मृतक की बहू ने बताया कि उसका ससुर रमेश उस पर लंबे समय से गंदी नीयत रखता था। साल 2020 में भी उसने बहू के साथ दुष्कर्म किया था, जिसके बाद वह डेढ़ साल तक जेल में रहा। जेल से बाहर आने के बाद परिवार में सुलह तो हो गई, लेकिन रमेश की फितरत नहीं बदली। वह फिर से बहू के साथ शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड करने लगा और उसे प्रताड़ित करने लगा। इस बात से तंग आकर गणेश और उसकी पत्नी ने रमेश को रास्ते से हटाने का फैसला किया।

प्लान के तहत वारदात और अंतिम संस्कार की कोशिश

शनिवार की रात जब रमेश खेत पर था, तब गणेश, उसकी पत्नी और एक दोस्त लालू उर्फ बलीराम वहां पहुंचे। उन्होंने लट्ठ से रमेश के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपियों की चालाकी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मर्डर के बाद वे भागे नहीं, बल्कि सामान्य बनकर शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे ताकि सबूत मिटाए जा सकें।

थाने की गुंडा लिस्ट में शामिल था मृतक

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, मृतक रमेश गोंड का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। वह न केवल अपनी बहू के साथ दुष्कर्म का आरोपी था, बल्कि थाने की 'गुंडा लिस्ट' में भी उसका नाम दर्ज था। फिलहाल, पुलिस ने बेटे, बहू और उनके साथी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि कानून को हाथ में लेना अपराध है, चाहे कारण जो भी हो।

Next Story