Begin typing your search above and press return to search.

Khandwa Fire News: खंडवा अग्निकांड में फूड इंस्पेक्टर सस्पेंड, 4 पर एफआईआर दर्ज

Khandwa Fire News: खंडवा अग्निकांड में एक के बाद एक आरोपियों के खिलाफ अब तक कुल 4 एफआईआर दर्ज हो चुकी है. पुलिस ने अवैध रूप से गैस टंकी रखने वाले मुख्य आरोपी राजेश उर्फ राजा पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है

Khandwa Fire News: खंडवा अग्निकांड में फूड इंस्पेक्टर सस्पेंड, 4 पर एफआईआर दर्ज
X
By Neha Yadav

Khandwa Fire News: मध्य प्रदेश के खंडवा अग्निकांड में एक के बाद एक आरोपियों के खिलाफ अब तक कुल 4 एफआईआर दर्ज हो चुकी है. पुलिस ने अवैध रूप से गैस टंकी रखने वाले मुख्य आरोपी राजेश उर्फ राजा पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है साथ ही लापरवाही बरतने के मामले में फूड इंस्पेक्टर अमित चौहान को सस्पेंड भी कर दिया गया है. दरसअल बुधवार की रात को खंडवा के घासपुरा ईलाके में अवैध गैस गोदाम में रिफिलिंग के दौरान तेज विस्फोट के बाद भयानक आग लग गयी. इस अग्निकांड में 30 से अधिक ब्लास्ट हुए थे. आग के चलते आस - पास के कई मकान में भी आग लग गयी.वहीँ कुछ लोगों को चोट भी आया. इस भयानक घटना के बाद से मामले की कड़ी जांच पड़ताल की जा रही है.

फूड इंस्पेक्टर को किया गया सस्पेंड

आरोपी राजेश उर्फ ​​राजा पवार के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की गई है. कावेरी कॉलोनी में आरोपी के घर से गैस सिलेंडर जब्त किये गए जिसके बाद पदमनगर में केस दर्ज किया गया साथ ही लालचौकी क्षेत्र में हॉकर घनश्याम धीमान के घर में अवैध सिलेंडर मिलने पर मोघट रोड पुलिस थाने में एफआईआर हुई है. इससे पहले राजेश उर्फ राजा पर कोतवाली थाने में पहला एफआईआर दर्ज किया गया था. वहीं मामले में लापरवाही बरतने की वजह से फूड इंस्पेक्टर अमित चौहान को सस्पेंड भी किया गया है. घटनास्थल से अब तक 88 गैस सिलेंडर जब्त किए हैं.

बुधवार की रात हुआ था हादसा

बुधवार की रात खंडवा के एक अवैध गैस गोदाम में गैस की टंकियां की रिफिलिंग के दौरान हादसा हो गया.जानकारी के मुताबिक यहां पर गैस की टंकियों की अवैध रिफिलिंग होती थी. गैस की टंकी फटने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. आग लगने के बाद एक-एक कर 30 से ज्यादा टंकियों में धमाके हुए. जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इस घटना की सुचना पुलिस को दी गयी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंची और कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में कुछ लोग घायल हुए थे साथ ही आस पास के घरों को भी नुकसान पंहुचा.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story