Begin typing your search above and press return to search.

Khandwa Accident News: कुएं की सफाई के दौरान हादसा, जहरीली गैस की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत, CM ने किया मुआवजे का ऐलान

Khandwa Accident News: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहाँ 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी.

Khandwa Accident News: कुएं की सफाई के दौरान हादसा, जहरीली गैस की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत, CM ने किया मुआवजे का ऐलान
X
By Neha Yadav

Khandwa Accident News: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहाँ 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. ये सभी लोग कुएं की सफाई करने के लिए उतरे थे और इस दौरान जहरीली गैस की चपेट में आ गए.

सफाई करने के लिए कुएं में उतरे थे लोग

यह पूरी घटना खंडवा जिले के छैगांवमाखन थाना क्षेत्र के कोंडावत गांव की है. 3 अप्रैल गुरुवार को गांव के लोग नवरात्रि के बाद गणगौर माता की मूर्ति का विसर्जन करने की तैयारी के लिए एक पुराने कुएं की सफाई करने नीचे उतरे थे. पहले तीन लोग सफाई के लिए कुएं में उतरे थे. इसके बाद वह बाहर नहीं निकले. लोगों ने जब आवाज लगाई तो कुछ भी सुनाई नहीं दिया. फिर उनको देखने के लिए पांच और ग्रामीण कुएं में गए. लेकिन कोई बाहर नहीं आया.

8 लोगों की मौत

कुएं में गए 8 लोगों के बाहर नहीं आने पर गांव के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचे. साथ ही छैगांवमाखान थाना पुलिस, पंधाना थाना पुलिस समेत कलेक्टर ऋषव गुप्ता, SP मनोज कुमार राय, SDM बजरंग बहादूर सिंह भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद एंबुलेंस और क्रेन भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस-प्रशासन की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. आठों की मौत हो चुकी थी. सभी के शव निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं.

मृतकों की पहचान, मोहन पिता मंसाराम पूर्व सरपंच, (उम्र 55 वर्ष), अनिल पिता आत्माराम पटेल (उम्र 30 वर्ष), शरण पिता सुखराम (उम्र 30 वर्ष), अर्जुन पिता गोविन्द (उम्र 35 वर्ष), गजानंद पिता गोपाल (उम्र 25 वर्ष), बलिराम पिता आशाराम (उम्र 36 वर्ष), राकेश पिता हरी (उम्र 22 वर्ष) और अजय पिता मोहन (उम्र 25 वर्ष) के रूप में हुई है.

काफी समय से बंद था कुआं

पुलिस अधिकारियों ने कहना है, यह हादसा जहरीली गैस के कारण हुआ है. कुआं काफी समय से बंद पड़ा था.गई. कुएं में दलदल और कचरा होने से जहरीली गैस हो गयी थी. जिसके चलते सभी लोग बेहोश होकर कुएं में गिर गए और उनकी मौत हो गई. घटना की जाँच की जा रही है.

खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने कहा, "कोंडावत में गणगौर माता के त्यौहार के तैयारी के लिए कुछ लोग एक कुएं की सफाई के लिए उतरे थे. कुएं के अंदर गैस बनने के कारण हुई क्योंकि लंबे समय से कुएं का उपयोग नहीं किया जा रहा था. 8 लोग कुएं के अंदर फंस गए थे. पुलिस, एसडीआरएफ, होमगार्ड द्वारा बचाव अभियान चलाया गया. सभी 8 शवों को निकाल लिया गया है और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है. प्रशासन की तरफ से सभी मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जताया दुःख

हादसे पर एमपी के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दुःख जताया है. उन्होंने एक्स पर कहा, "खंडवा जिले अंतर्गत छैगांवमाखन क्षेत्र के कोंडावत गांव में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में गणगौर विसर्जन के लिए कुएं की सफाई हेतु उतरे एक व्यक्ति के दलदल में फंसने पर बचाने के प्रयास में एक के बाद एक कुएं में उतरे अन्य सात व्यक्ति भी अंदर फंस गए, कुएं में जहरीली गैस से दम घुटने के कारण सभी आठ व्यक्तियों के काल कवलित होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस, प्रशासन, होम गार्ड्स एवं एसडीईआरएफ की टीम द्वारा जॉइंट रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. दुःख की इस घड़ी में सभी शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी शोक संवेदनाएं हैं. सभी मृतकों के परिवारजनों को ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि सभी पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ।।ॐ शांति।।."


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story