Katni Teacher Viral Video: पहले उसमें पानी मिलाओ, फिर पी लो... स्कूल में टीचर ने बच्चों को पिलाई शराब, वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षक निलंबित
Katni Teacher Viral Video: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक शर्मनाक मामला सामने आया है. यहाँ प्राथमिक शाला खिरहनी में पदस्थ शिक्षक ने स्कूल में बच्चों को शराब पिलाई.

Katni Teacher Viral Video
Katni Teacher Viral Video: शिक्षक को भगवान का दर्जा दिया गया है. शिक्षक का काम बच्चों को रास्ते पर ले जाना है. लेकिन क्या हो जब गुरु ही गलत राह पर ले जाए. ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के कटनी जिले से सामने आया है. जिसने शिक्षक की मर्यादा को शर्मसार कर दिया है.
शिक्षक ने बच्चों को पिलाई शराब
दरअसल, यह पूरा मामला कटनी के बड़वारा विकासखंड की प्राथमिक शाला खिरहनी का है. यहाँ पदस्थ शिक्षक नवीन प्रताप सिंह बघेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें शिक्षक नवीन प्रताप सिंह बघेल छात्रों को शराब पिलाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है शिक्षक शराब के नशे में धुत नजर आ रहे हैं और बच्चों को भी पानी में मिलाकर देशी शराब पिला रहा है. वीडियो में 6 से अधिक नाबालिग लड़के मौजूद हैं. वीडियो में कहते भी सुना जा सकता है कि वह शराब पीने से पहले उसमें पानी मिला ले.
वीडियो हुआ वायरल
बच्चों को शराब पिलाते हुए किसी ने शिक्षक का वीडियो बना लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही हंगामा मच गया. वहीँ वीडियो प्रशासन के संज्ञान में आया. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला कलेक्टर डॉक्टर दिलीप यादव ने बरही के शासकीय उच्च माध्य. विद्यालय के प्राचार्य को जांच करने के आदेश दिए.
टीचर हुआ निलंबित
जांच रिपोर्ट के बाद जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वी पाल सिंह ने प्राथमिक शिक्षक लाल नवीन प्रताप सिंह को कदाचरण के लिए मप्र सिविल सेवा के नियम 1966 के नियम 9(1) पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. उन्हें बड़वारा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अटैच किया गया है.
बता दें, इससेपहले उत्तर प्रदेश के जालौन से भी इसी तरह का हैरान करने वाला मामला सामने आया था. जिसमे सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डॉक्टर ने 5 साल के बच्चे को सिगरेट पिलाई. वह बच्चे को सिगरेट पीना सीखा रहा था. बच्चा सर्दी जुकाम के इलाज के लिए गया था. लेकिन डॉक्टर ने दावा सिगरेट पिने से सर्दी ठीक हो जायेगा.