थाने में घुसकर पुलिस पर हमला! प्रेम प्रसंग मामले में शुरू हुआ था बवाल; हमले में 2 जवान घायल..जाने पूरा विवाद

भोपाल। मध्य प्रदेश के कटनी जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां बाकल थाने में कुछ लोगों ने घुसकर पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस मारपीट में दो पुलिस जवान घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने पांच हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, जो अभी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
क्या था पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, यह पूरा विवाद कुछ दिन पहले हुए एक अपहरण और मारपीट की घटना से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि, बीते 19 अक्टूबर को कुणाल सिंह राजपूत नाम के एक युवक ने बाकल थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि, असीम खान और आमिल खान नाम के दो युवक उसे जबरदस्ती कहीं ले गए और उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। उसे सिगरेट से भी दागा गया और उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की गई। पुलिस के मुताबिक, मारपीट की वजह प्रेम प्रसंग की आशंका थी।
पुलिस की कार्रवाई
कुणाल की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपी, असीम खान और आमिल खान को गिरफ्तार कर लिया था और उन्हें जेल भेज दिया था। हालांकि, करणी सेना ने आरोप लगाया कि, पुलिस ने आरोपियों पर कमजोर धाराएं लगाई हैं। इसी बात को लेकर बीते बुधवार को करणी सेना ने थाने पर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मांग की कि, आरोपियों के खिलाफ अपहरण और हत्या के प्रयास की धाराएं बढ़ाई जाएं और थाने के प्रभारी (थानाध्यक्ष) को भी हटाया जाए।
सड़क जाम और प्रदर्शन
जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और लोग सड़क पर उतर आये जिसके बाद उन्होंने थाने का घेराव कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने बस स्टैंड पर चक्का जाम करते हुए मांग की कि, आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और उन पर कड़ी धाराएं लगाई जाएं। इसके साथ ही थाना प्रभारी को भी हटाया जाना चाहिए। हंगामे की सूचना जब एडिशनल एसपी संतोष कुमार डहेरिया को मिली तो उन्होंने मौके पर पहुँचकर मामले को शांत कराया और यह भरोसा जताया कि, इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।
पुलिसकर्मियों पर हमला
हालांकि, प्रदर्शन खत्म होने के थोड़ी देर बाद, रात करीब 10 बजे प्रदर्शनकारियों का एक समूह फिर से थाने आ पहुंचा। उन्होंने थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों से बहस शुरू कर दी और फिर मारपीट करने लगे। इस हमले में हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण कुमार शुक्ला और कॉन्स्टेबल अवधेश मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल हेड कॉन्स्टेबल शुक्ला को कटनी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
इलाके में पुलिस बल तैनात
इधर, मामले को लेकर स्लीमनाबाद एडीओपी ने बताया कि, कुछ उपद्रवियों ने थाने में घुसकर पुलिसकर्मियों से झगड़ा और धक्का-मुक्की की, जिससे कुछ पुलिस जवान घायल हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है। इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल, पुलिस फरार हमलावरों की तलाश में जुटी है।
