Karauli Road Accident: एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 15 घायल, कैला देवी के दर्शन कर लौट रहे थे सभी
Karauli Road Accident: राजस्थान के करौली जिले में मंगलवार रात को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक निजी बस और कार की जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गयी.
Karauli Road Accident: राजस्थान के करौली जिले में मंगलवार रात को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. एक निजी बस और कार की जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गयी. जबकि बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक़, हादसा कुड़गांव और सलेमपुर के पास हुआ है. मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार कार और बस की आमने-सामने से टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाद आसपास लोगों की चीख पुकार मचने लगी. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही स्थानिय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू किया गया.
इस हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई है. जबकि बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए हैं. सभी घायलों को वाहन से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक़, सारे मृतक एक ही परिवार के थे. मृतकों में पति, पत्नी, बेटा-बेटी और एक महिला रिश्तेदार शामिल है. सभी मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले थे और कैलादेवी में दर्शन कर लौट रहे थे. और यह हादसा हो गया.
घटना के जानकारी मिलने के बाद करौली के कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय और एएसपी गुमनाराम घटनास्थल का जायजा लिया. हादसे को लेकर जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी रमेश मीना ने बताया, "करौली गंगापुर मार्ग पर एक कार और बस की टक्कर में 5 लोगों की मृत्यु हो गई है. सभी एक ही परिवार के हैं. पुलिस द्वारा प्राप्त सूचना के अनुसार वे कैलादेवी में दर्शन कर लौट रहे थे. बस में सवार 15 लोग घायल हुए हैं।"