Begin typing your search above and press return to search.

कभी भी कहीं से भी आ सकती है मौत..चलती स्कॉर्पियो पर गिरा पेड़, रिटायर्ड IFS अधिकारी और पत्नी की मौत

चित्रकूट जिले के कर्वी कोतवाली क्षेत्र के कालूपुर, सुखनंदनपुर के पास नेशनल हाइवे 35 पर रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां तेज हवा के कारण चलती स्कॉर्पियो कार पर अचानक एक महुआ का पेड़ गिर गया।

कभी भी कहीं से भी आ सकती है मौत..चलती स्कॉर्पियो पर गिरा पेड़, रिटायर्ड IFS अधिकारी और पत्नी की मौत
X
By Madhu Poptani

Satna News:चित्रकूट जिले के कर्वी कोतवाली क्षेत्र के कालूपुर, सुखनंदनपुर के पास नेशनल हाइवे 35 पर रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां तेज हवा के कारण चलती स्कॉर्पियो कार पर अचानक एक महुआ का पेड़ गिर गया। इस हादसे में कार में सवार बुजुर्ग दंपति की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं इस घटना में मृतकों की पहचान बांदा जिले के झीलपुरवा के रहने वाले रिटायर्ड IFS अधिकारी दुर्गा प्रसाद द्विवेदी और उनकी पत्नी मधु द्विवेदी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों पति पत्नी किसी फैमलि फंक्शन में शामिल होने के लिए स्कॉर्पियो कार से जा रहे थे। वहीं इस हादसे में 3 और लोग घायल हुए है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करया गया हैं..जहां सभी का इलाज जारी हैं।

हादसे के की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची। जिले के पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया। चश्मदीदों को मुताबिक हादसा इतना भीषण था जिसमें स्कॉर्पियो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकालने में स्थानीय लोगों की भी मदद ली गई। प्रारंभिक जांच में तेज हवा और पुराने पेड़ की अस्थिर स्थिति को बताया जा रहा हैं। घटना के बाद NH-35 पर यातायात कुछ देर के लिए प्रभावित हो गया। जिसे बाद में बहाल कर दिया गया।

Next Story