Begin typing your search above and press return to search.

Ladli Behna Yojana 25th Installment: आज नहीं आएगी लाड़ली बहना योजना की किस्त, जाने लें अब कब आएगा

Ladli Behna Yojana 25th Installment: मध्य प्रदेश में लाडली बहनों के लिए जरूरी खबर है. आज लाड़ली बहना योजना की किस्त नहीं आएगी. अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के विमान हादसे के बाद यह फैसला लिया गया है.

Ladli Behna Yojana 25th Installment: आज नहीं आएगी लाड़ली बहना योजना की किस्त, जाने लें अब कब आएगा
X
By Neha Yadav

Ladli Behna Yojana 25th Installment: मध्य प्रदेश में लाडली बहनों के लिए जरूरी खबर है. आज लाड़ली बहना योजना की किस्त नहीं आएगी. अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के विमान हादसे के बाद यह फैसला लिया गया है. वहीँ मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे की वजह से आज होने सभी कार्यक्रम भी रद्द कर दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक़, आज यानी 13 जून 2025 को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त(Ladli Behna Yojana 25th Installment) जारी होने वाली थी. मुख्यमंत्री मोहन यादव जबलपुर के एक कार्यक्रम में किस्त जारी करने वाले थे. लेकिन गुरूवार को गुजरात के अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना के कारण शुक्रवार 13 जून को होने वाले अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिये हैं.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हादसे को लेकर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, "इस दुर्घटना से मैं हताश हूँ और पूरा देश भी दुखी है. उन्होंने बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दु:ख की इस घड़ी में परमात्मा से सभी नागरिकों को संबल प्रदान करने की कामना भी की है.

वहीँ, दूसरी तरफ लाड़ली बहना योजना की किस्त अब किस दिन आएगी इसकी नई तारीख अभी सामने नहीं आयी है. किस्त कब जारी होगी फिलहाल इसकी डेट सामने नहीं आई है. माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही ये राशि जारी कर सकती है. दरअसल, हर महीने इन बहनों के खाते में 1250 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. इस बार भी 1.27 करोड़ महिलाओं के खाते में 1250 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना क्या है?

मध्य प्रदेश में महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूती देने और उनके स्वास्थ्य में बेहतर सुधार के लिए 28 जनवरी 2023 को 'मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना' को लॉन्च किया गया. इस योजना को लागू करने से न सिर्फ महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है बल्कि उनके ऊपर आश्रित बच्चों की भी अच्छी देखभाल करने में मदद मिल रही है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story