Begin typing your search above and press return to search.

Justice Sheel Nagu News: शील नागू होंगे MP हाईकोर्ट के नए एक्टिंग चीफ जस्टिस, 24 मई को जस्टिस रवि मलिमठ हो रहे रिटायर, अधिसूचना जारी

Justice Sheel Nagu News: जस्टिस शील नागू (Justice Sheel Nagu) मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के नए एक्टिंग चीफ जस्टिस होंगे.

Justice Sheel Nagu News: शील नागू होंगे MP हाईकोर्ट के नए एक्टिंग चीफ जस्टिस, 24 मई को जस्टिस रवि मलिमठ हो रहे रिटायर, अधिसूचना जारी
X
By Neha Yadav

Justice Sheel Nagu News: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (MP High Court) के चीफ जस्टिस रवि मलिमथ (Ravi Malimath) 24 मई को रिटायर हो रहे हैं. अब उनकी जगह जस्टिस शील नागू (Justice Sheel Nagu) मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के नए एक्टिंग चीफ जस्टिस होंगे. इस सम्बन्ध में केंद्रीय विधि एवं न्याय विभाग (Central Law and Justice Department) ने नोटिस जारी किया है.

न्याय विभाग ने जारी किया नोटिस




केंद्रीय विधि एवं न्याय विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी जगन्नाथ श्रीनिवासन ने 22 मई को जस्टिस शील नागू को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट का नया एक्टिंग चीफ जस्टिस बनाए जाने को लेकर अधिसूचना जारी की है. शील नागू 25 मई से मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस का कार्यभार संभालेंगे. वे वर्त्तमान में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) के न्यायधीश हैं.

कौन है जस्टिस शील नागू

जस्टिस शील नागू का जन्म 1 जनवरी 1965 में हुआ था. साल 5 अक्टूबर, 1987 से शील नागू की वकील के रूप में अपने करियर की शुरुआत हुई. इसके बाद वो जबलपुर हाईकोर्ट(Jabalpur High Court) में सिविल और संवैधानिक मामलों में प्रैक्टिस करने लगे .


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story