Jolly LLB 3: जॉली LLB 3के रिलीज़ डेट पर लग सकती है रोक, कोर्ट तक पहुंचा मामला
Jolly LLB 3: बॉलीवुड की चर्चित कोर्टरूम कॉमेडी फिल्म जॉली LLB 3 अपनी रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है. लगाया है कि फिल्म के ट्रेलर और गाने में वकालत जैसे गंभीर पेशे का मजाक उड़ाया गया है.

Jolly LLB 3: बॉलीवुड की चर्चित कोर्टरूम कॉमेडी फिल्म जॉली LLB 3 अपनी रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है. जबलपुर के निवासी प्रांजल तिवारी ने आरोप लगाया है कि फिल्म के ट्रेलर और एक गाने में वकालत जैसे गंभीर पेशे का मजाक उड़ाया गया है. उनका कहना है कि फिल्म में दिखाए गए कुछ दृश्य वकीलों की गरिमा के विरुद्ध हैं.
कोर्ट रूम में डांस पर आपत्ति
दायर याचिका में विशेष रूप से एक गाने पर आपत्ति जताई गई है, जिसमें फिल्म के दो प्रमुख कलाकार अक्षय कुमार और अरशद वारसी कोर्ट परिसर में डांस करते नजर आ रहे हैं. इस सीन में महिलाओं के साथ वकीलों की पोशाक और नेकबैंड में डांस किया गया है. याचिकाकर्ता का कहना है कि यह प्रस्तुति वकील के वेश और न्याय व्यवस्था की गंभीरता का मजाक उड़ाती है.
केंद्र और राज्य सरकार को बनाया गया पक्षकार
प्रांजल तिवारी की दायर याचिका में केंद्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, मध्यप्रदेश शासन, और फिल्म सर्टिफिकेशन बोर्ड (CBFC) को भी पक्षकार बनाया गया है. याचिका में मांग की गई है कि फिल्म से आपत्तिजनक कंटेंट हटाया जाए या फिर इसकी रिलीज पर विचार किया जाए.
9 सितंबर को होगी सुनवाई
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने याचिका को स्वीकार करते हुए आगामी 9 सितंबर को इस मामले की सुनवाई तय की है. यह देखना दिलचस्प होगा कि कोर्ट इस पर क्या रुख अपनाता है, क्योंकि मामला अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और पेशेगत गरिमा दोनों से जुड़ा है.
19 सितंबर रिलीज होगी फिल्म
फिल्म जॉली एलएलबी 3 को 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना है. इससे पहले इसके दोनों भाग दर्शकों और समीक्षकों से सराहना पा चुके हैं, लेकिन इस बार फिल्म ने कुछ वर्गों की भावनाओं को आहत किया है.
