Rewa Extortion Case: जिंदा रहना है तो 500 करोड़ दो... जज मोहिनी भदौरिया को मिली खौफनाक धमकी, पढ़ें क्या है पूरा मामला?
Rewa Crime News: रीवा की सिविल जज मोहिनी भदौरिया को 500 करोड़ की फिरौती मांगने वाला धमकी भरा पत्र मिला। प्रयागराज से भेजे गए इस खत ने पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ा दी।

Rewa Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पूरे न्यायिक तंत्र और पुलिस-प्रशासन को हिला कर रख दिया है। यहां पदस्थ प्रथम सिविल जज मोहिनी भदौरिया को डकैतों के नाम से धमकी भरा पत्र मिला है। इस खत में उनसे 500 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है और न देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है।
प्रयागराज से भेजा गया धमकी भरा पत्र
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह पत्र उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से स्पीड पोस्ट के जरिए भेजा गया। चिट्ठी में लिखा था– “जिंदा रहना है तो पैसे देने होंगे। रकम 1 सितंबर की शाम 7:45 बजे यूपी के बड़गढ़ जंगल में पहुंचाओ, वरना अंजाम बुरा होगा।”
पत्र पर कुख्यात हनुमान गिरोह का नाम इस्तेमाल किया गया है, जो कभी एमपी-यूपी बॉर्डर पर आतंक का चेहरा रहा है।
पुलिस की जांच और कार्रवाई
जज को धमकी वाला खत मिलते ही उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। रीवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने मैदा से बातचीत में बताया कि जज को रजिस्टर्ड डाक से यह धमकी मिली है और इसमें 5 अरब रुपये की मांग की गई है।
एसपी ने बताया कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल (SIT) बनाई गई है और एक टीम प्रयागराज रवाना कर दी गई है। जांच में एक संदिग्ध की पहचान भी हो चुकी है और पुलिस को जल्द सफलता मिलने की उम्मीद है।
इस सनसनीखेज घटना के बाद रीवा में अदालत परिसर और न्यायाधीशों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस लगातार निगरानी कर रही है और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है।
यह मामला सोहागी थाना क्षेत्र का है, जो एमपी-यूपी की सीमा पर स्थित है। इसी वजह से पुलिस दोनों राज्यों में सक्रिय हो गई है। सूत्रों के मुताबिक जिस व्यक्ति ने पत्र भेजा है वह प्रयागराज का रहने वाला है और उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 308(4) के तहत केस दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी तरह से पेशेवर तरीके से की जा रही है ताकि किसी भी तरह की चूक न हो।
प्रशासन और जनता में चिंता
जज को मिली इस धमकी ने न सिर्फ रीवा बल्कि पूरे क्षेत्र में हलचल मचा दी है। प्रशासन के साथ-साथ आम लोग भी चौंक गए हैं कि आखिर डकैत गिरोह इस तरह खुलेआम न्यायाधीश को निशाना बना सकता है।
रीवा की जज से 500 करोड़ की फिरौती मांगने वाला यह मामला अब सुर्खियों में है। प्रयागराज से भेजी गई इस चिट्ठी ने पुलिस-प्रशासन की नींद उड़ा दी है। फिलहाल जांच जारी है और पुलिस ने दावा किया है कि दोषियों की पहचान कर ली गई है। आने वाले दिनों में गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।
