Jhansi Vande Bharat News: वंदे भारत ट्रेन में गुंडागर्दी, सीट के लिए भाजपा विधायक ने यात्री को समर्थकों से पिटवाया, मार-मार कर किया लहूलुहान
Jhansi Vande Bharat News: दिल्ली से भोपाल जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री के साथ मारपीट की गयी है. करीब आधा दर्जन लोगों ने यात्री को पीटा. इस मारपीट में यात्री लहूलुहान हो गया.

Jhansi Vande Bharat News
Jhansi Vande Bharat News: दिल्ली से भोपाल जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री के साथ मारपीट की गयी है. करीब आधा दर्जन लोगों ने यात्री को पीटा. इस मारपीट में यात्री लहूलुहान हो गया. आरोप है बीजेपी विधायक राजीव सिंह के कहने पर समर्थकों ने मारपीट की.
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक़,घटना दिल्ली से भोपाल जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के E2 कोच की है. नई दिल्ली से झांसी के लिए भाजपा विधायक राजीव सिंह पारीछा वंदे भारत की C2 बोगी में सफर कर रहे थे. वो अपनी पत्नी और बेटे के साथ सफर कर रहे थे. विधायक को C2 बोगी में सीट नंबर 51, 50 और 8 मिला हुआ था. विधायक राजीव सिंह की सीट नंबर 8, उनकी पत्नी की सीट 50 और बेटे की सीट 51 थी.
विधायक के समर्थकों ने यात्री को पीटा
वहीँ, सीट नंबर 49 पर राज प्रकाश(50) नाम का यात्री बैठा था. विधायक उस यात्री की सीट पर बैठना चाहते थे. विधायक यात्री से सीट बदलने को कहा. उसे अपनी सीट पर जाने के लिए कह रहे थे. लेकिन उन्होंने मना कर दिया. थोड़ी देर बाद जैसे ही ट्रेन झांसी स्टेशन पहुंची. वहां 7-8 लोगों आये और यात्री को सीट बदलने के लिए कहा. मना करने पर वो लोग उससे बहस करने लगे. इतना ही नहीं इसके बाद वो लोग यात्री से मारपीट करने लगे. फिर मामला मारपीट तक पहुंच गया. उन्होंने लहूलुहान होते तक यात्री को बेरहमी से पीटा.
बताया जा रहा है सभी भाजपा विधायक राजीव सिंह पारीछा के समर्थक थे. इस घटना से गुस्साये लोगो ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. लोग ट्रेन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. मामले में जीआरपी, आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. वहीं, इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है.
समाजवादी पार्टी ने की कार्रवाई की मांग
इधर, समाजवादी पार्टी ने इस घटना से भाजपा को घेरा है. उन्होंने एक्स पर कहा, " भारतीय जनता पार्टी में अपराधियों की भरमार! झांसी में बबीना से बीजेपी विधायक राजीव सिंह पारिछा के समर्थकों द्वारा वंदे भारत ट्रेन में यात्री को पीटकर घायल करने की घटना,बेहद शर्मनाक! भाजपाई गुंडे अपनी हताशा और निराशा निर्दोष नागरिकों पर उतार रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी मौन।आरोपियों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई."
कांग्रेस ने उठाये सवाल
वनडे भारत में हुई इस घटना पर कॉंग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. कॉंग्रेस ने एक्स अकाउंट पर विधायक की फोटो शेयर करते हुए कहा, यूपी के एक BJP विधायक 'वंदे भारत' ट्रेन में चढ़े. विधायक राजीव सिंह को विंडो सीट पर बैठने का चस्का है, लेकिन उन्हें विंडो सीट नहीं मिली. ट्रेन में चढ़ते ही वो एक यात्री से बोले- विंडो सीट से हटो, मुझे यहां बैठना है। यात्री ने साफ मना कर दिया. विधायक जी को ये बात नागवार गुजरी, वो बोले- तुझे समझ नहीं आता.. मैं विधायक हूं. चल आगे तेरी औकात बताता हूं. विधायक जी ने तुरंत कॉल करके अपने गुंडे-मवाली समर्थकों को झांसी स्टेशन पर बुलवा लिया।.जैसे ही वंदे भारत ट्रेन झांसी स्टेशन पहुंची, विधायक जी के पालतू गुंडे ट्रेन में चढ़ गए. BJP विधायक ने गुंडों से कहा- ये आदमी मुझे सीट नहीं दे रहा था, इसे सबक सिखाओ. फिर क्या था, गुंडे यात्री पर टूट पड़े, इतना मारा कि उनकी नाक से खून निकलने लगा. गनीमत रही कि ट्रेन चल पड़ी और विधायक जी को झांसी में ही उतरना था, इसलिए यात्री की जान बख्श दी गई. विधायक जी खुद को अमित शाह का बेहद करीबी बताते हैं. घूम-घूमकर कहते हैं- शाह जी मेरे मार्गदर्शक हैं. मैंने 'जनता की सेवा' करना उन्हीं से सीखा है.