Begin typing your search above and press return to search.

ट्रेंड के चक्कर में यमराज से लिया पंगा! रील बनाते-बनाते मुँह में ही फोड़ा 7 सुतली बम, आठवां मुँह में ही फटा..जबड़े के उड़े चिथड़े

ट्रेंड के चक्कर में यमराज से लिया पंगा! रील बनाते-बनाते मुँह में ही फोड़ा 7 सुतली बम, आठवां मुँह में ही फटा..जबड़े के उड़े चिथड़े
X
By Ashish Kumar Goswami

भोपाल। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले से एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहाँ एक 18 वर्षीय युवक ने सोशल मीडिया ट्रेंड के चक्कर में मौत से पंगा ले लिया। उसने स्टंट दिखाने के चक्कर में जानबूझकर मुँह में बम रखकर फोड़ने की कोशिश की। मुँह में सुतली बम रखकर फोड़ने की वजह से उसका जबड़ा उड़ गया और चेहरा भी बुरी तरह झुलस गया। वहीं अब उसे इलाज के लिए रतलाम भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार, पूरा मामला झाबुआ जिले के पेटलावद थाना क्षेत्र के बाछीखेड़ा गाँव का है। यहाँ बीते बुधवार को रोहित सोलंकी नाम के युवक ने सोशल मीडिया ट्रेंड फॉलो करने और रील बनाने के चक्कर में खुद की ही जान दाँव पर लगा दी। युवक पर रील बनाने की दीवानगी ऐसी छाई कि, महाशय ने अपने मुँह में ही सात सुतली बम एक के बाद एक करके फोड़ दिए।


लेकिन आठवाँ बम उसके लिए जानलेवा साबित हुआ। हुआ यूँ कि, युवक ने जैसे ही आठवाँ सुतली बम अपने मुँह में फोड़ने की कोशिश की, वैसे ही उससे कुछ चूक हो गई और बम मुँह में ही फट गया, जिससे उसका जबड़ा फट गया।

हादसे में उसका चेहरा बुरी तरह से झुलस गया और वह लहूलुहान हालत में काफी जोर-जोर से चिल्लाने लगा। हादसे में युवक को काफी गंभीर चोटें आईं, उसे ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए पहले तो तत्काल पेटलावद अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहाँ डॉक्टरों ने उसे रतलाम के लिए रेफर कर दिया, जहाँ उसका इलाज जारी है। इस घटना पर सारंगी चौकी पुलिस प्रभारी ने इसे लापरवाही का नतीजा बताया है और युवाओं से ऐसे किसी भी अजीबोगरीब खतरनाक स्टंट न करने की अपील की है।

Next Story