Begin typing your search above and press return to search.

Jabalpur Road Accident: प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत, कई घायल

Jabalpur Road Accident: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक बड़ी खबर आई है. एक ट्रक ने मिनी बस यानी ट्रैवलर को टक्कर मार दी. इस हादसे में 9 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई

Jabalpur Road Accident: प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत, कई घायल
X
By Neha Yadav

Jabalpur Road Accident: मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक बड़ी खबर आई है. यहाँ एक भीषण सड़क हादसा हो गया. एक ट्रक ने मिनी बस यानी ट्रैवलर को टक्कर मार दी. इस हादसे में 9 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं.

ट्रक ने ट्रैवलर को मारी टक्कर

जानकारी के मुताबिक़, हादसा जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर सिहोरा कस्बे के पास नागपुर प्रयागराज नेशनल हाईवे पर हुआ है. हादसा सुबह लगभग 8:45 बजे हुआ है. मंगलवार को आंध्र प्रदेश के रहने वाले लोग प्रयागराज महाकुम्भ का दर्शन कर जबलपुर होते हुए वापस आंध्र प्रदेश लौट रहे थे. सभी ट्रैवलर गाड़ी में सवार थे. जैसे ही ट्रैवलर सिहोरा तहसील के नजदीक मोहला और बरगी के बीच पहुंची. वहां सामने से आ रहे एक ट्रक ने ट्रैवलर को टक्कर मार दी.

सात लोगों की मौत

टक्कर इतनी भीषण थी कि कई लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि कुछ लोग टक्कर के बाद ट्रेवलर में फंसे गए. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को वाहन से निकाला. इस हादसे में सात लोगों की जान चली गयी. जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं. जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के बाद जबलपुर कलेक्टर और जबलपुर के पुलिस अधीक्षक भी घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

जबलपुर एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एक टेम्पो ट्रैवलर प्रयागराज से आंध्र प्रदेश लौट रही थी. जबलपुर के कटनी की तरफ जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क की दूसरी तरफ चला गया. जिसके चलते टेम्पो और ट्रक के बीच दुर्घटना हुई. दुर्घटना में 7 लोगों की मृत्यु हो गई, 2 लोग घायल हैं जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है.

सीएम मोहन यादव ने जताया दुःख

इस घटना पर सीएम मोहन यादव ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, " जबलपुर जिले के सिहोरा में नागपुर-प्रयागराज नेशनल हाइवे पर प्रयागराज से वापस आ रही ट्रैवलर और ट्रक की भीषण सड़क दुर्घटना में आंध्रप्रदेश राज्य के तीर्थयात्रियों की असामयिक मृत्यु एवं घायल होने का समाचार अत्यंत ही दुखद है, मेरी संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि घायलों का समुचित उपचार एवं सभी मृतकों के परिजनों से संपर्क कर पार्थिव देह को पहुंचाने की व्यवस्था की जाए. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. ।।ॐ शांति।।."



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story