Jabalpur News: एसडीएम है रिश्वतखोर! गोरखपुर एसडीएम पंकज मिश्रा पर रिश्वतखोरी और चोरी के आरोप, अधिकारी के खिलाफ लगे आपत्तिजनक पोस्टर
Jabalpur News:मध्य प्रदेश की जबलपुर का एक पोस्टर्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. पोस्टर्स गोरखपुर जोन के एक एसडीएम का है. जिसमे अधिकारी को रिश्वतखोर और चोर बताया गया है.

Gorakhpur SDM Pankaj Mishra Poster
Jabalpur News: जबलपुर. मध्य प्रदेश की जबलपुर का एक पोस्टर्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. पोस्टर्स गोरखपुर जोन के एक एसडीएम का है. जिसमे अधिकारी को रिश्वतखोर और चोर बताया गया है.
जानकारी के मुताबिक, यह मामला जबलपुर का है. यहाँ की सड़कों की जगह-जगह गोरखपुर के एसडीएम पंकज मिश्रा के पोस्टर लगे हुए है. पोस्टर पर लिखा हुआ है एसडीएम ईमानदार-रिश्वतखोर/चोर. गोरखपुर तहसील जबलपुर बना भ्रस्टाचारियों का अड्डा. वहीं पोस्टर में नीचे की तरफ सौजन्य से 'प्रताड़ित जनमानस' लिखा हुआ है. इस पोस्टर का फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पोस्टर वायरल होने के बाद एसडीएम गोरखपुर पंकज मिश्रा ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है. मामला कलेक्टर दीपक सक्सेना के संज्ञान में भी आया है. कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि पोस्टर को पुलिस से शिकायत की गई है. एसडीएम से किसी प्रकार की समस्या है तो मुझे शिकायत करें. अगर एसडीएम ने किसी के साथ किसी प्रकार का गलत कार्य किया तो मुझे बताना चाहिए. शिकायतकर्ता सामने आये और अपनी समस्या बताये. ताकि उसकी सुनावाई हो सके.
कलेक्टर दीपक सक्सेना का कहना है ऐसा किसी अधिकारी की छवि करने के लिए किया जाता है. इस तरह पोस्टर चिपकाना गलत बात है. फिलहाल पुलिस पोस्टर लगाने वालों की तलाश में जुट गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही यह बात सामना पायेगी कि पोस्टर्स किस मंशा से लगाये गए हैं.