Begin typing your search above and press return to search.

Jabalpur News: जबलपुर में अवैध खदान धंसी,महिला समेत 3 मजदूरों की मजदूरों की मौत, तीन घायल, 1 लापता

Jabalpur News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में बड़ा हादसा हो गया. बरनू नदी के किनारे अवैध रेत खदान धंस गयी. इस हादसे में 7 मजदूर दब गए. जिसमे से तीन लोगो की मौत हो गयी. जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं

Jabalpur News: जबलपुर में अवैध खदान धंसी,महिला समेत 3 मजदूरों की मजदूरों की मौत, तीन घायल, 1 लापता
X

Nagaur Crime News

By Neha Yadav

Jabalpur News: जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में बड़ा हादसा हो गया. बरनू नदी के किनारे अवैध रेत खदान धंस गयी. इस हादसे में 7 मजदूर दब गए. जिसमे से तीन लोगो की मौत हो गयी. जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. वहीँ एक मजदुर लापता है.

20 फीट गहरा खदान धंसा

जानकारी के घटना गोसलपुर थाना इलाके के कटरा रमखीरिया गांव की है. बुधवार सुबह बरनू नदी के किनारे 20 फीट गहरी अवैध खदान में रेत खनन का काम चल रहा था. महिला समेत करीब 20 मजदूर काम में लगे हुए थे. इस बीच लगभग 11 बजे खदान धंस गयी. जिसमे सात मजदुर दब गए.

तीन की मौत

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया गया. जेसीबी की मदद से मजदूरों को बाहर निकाला गया. इस हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान मुकेश (35) पिता जगन खटीक, मुन्नी बाई (38) पति जगन बसोर, राजकुमार (29) के रूप में हुई है.

एक मजदुर अभी भी लापता

वहीँ तीन लोग घायल हो गए है. घायलों में खुशबू (25 वर्ष ) पति विनोद, सावित्री (35 वर्ष ) पति अनु बसोर व चांदनी (20 वर्ष ) पिता राजू बसोर शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक मजदुर अभी भी लापता है. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.



Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story