Jabalpur Murder Case: एक ही परिवार के 4 लोगों का मर्डर, बदमाशों ने बीच सड़क दौड़ा-दौड़ाकर फरसे से काटकर उतारा मौत के घाट
Jabalpur Murder Case:

Jabalpur Murder Case: मध्य प्रदेश के जबलपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर दी गई है. यहाँ एक पक्ष के लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर दूसरे पक्ष के लोगों की फरसा मारकर जान ले ली. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है.
जानकारी के मुताबिक़, मामला नूनसर थाना क्षेत्र के टिमरी गांव का है. यहाँ दो परिवारों के बीच काफी लंबे वक्त से विवाद चल रहा है. विवाद इतना बढ़ा कि सोमवार सुबह पाटन रोड पर टिमरी गांव के पास एक विवाद में दो परिवार आमने-सामने आ गए. एक परिवार ने दूसरे परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी. उन्होंने बीच सड़क पर दौड़ा दौड़ाकर फरसे से काटकर मार डाला. इस घटना में कुंदन, चंदन, अनिकेत और समीर दुबे की जान चलाई गयी.
वहीँ, एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.मामले की जानकारी मिलते ही जबलपुर ग्रामीण के एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी के शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया है.
पूछताछ में पता चला कि 'दो माह पहले साहू परिवार के कुछ लोग मृतक परिवार के खेत में जुआ खिला रहे थे. साथ ही शराब भी पिया जाता था. इस मामले में पुलिस से भी शिकायत की गयी थी. जिस वजह से साहू परिवार के लोग गुस्सा थे. उनके बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. इसी को लेकर साहू परिवार के लगभग 12 लड़के हथियार लेकर सोमवार सुबह जब दो भाई जिम से वापस आ रहे थे. उन्होंने उनपर हमला कर दिया. मारपीट होता देख बचाने आये दो और लोगों की ह्त्या कर दी.
पुलिस का कहना है हत्या की वजह अभी सामने आ पायी है. वजह अभी साफ नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.