Begin typing your search above and press return to search.

Jabalpur Durga Pandal Hadsa: दुर्गा पंडाल में दर्दनाक हादसा! दो मासूमों की करंट लगने से मौत, आरती में शामिल होने आए थे बच्चे

Jabalpur Durga Pandal Hadsa: मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक दर्दनाक हादसा हो (Jabalpur Durga Pandal Hadsa) गया. यहाँ दुर्गा पंडाल में करंट लगने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई.

Jabalpur Durga Pandal Hadsa: दुर्गा पंडाल में दर्दनाक हादसा! दो मासूमों की करंट लगने से मौत, आरती में शामिल होने आए थे बच्चे
X
By Neha Yadav

Jabalpur Durga Pandal Hadsa: जबलपुर: देशभर में अभी नवरात्रि की धूम मची हुई है. लोग माता की पूजा कर रहे हैं. जगह जगह माता पंडाल सजाय गए हैं. माँ दुर्गा की प्रतिमा विराजित की गयी है. मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक दर्दनाक हादसा हो (Jabalpur Durga Pandal Hadsa) गया. यहाँ दुर्गा पंडाल में करंट लगने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई.

दुर्गा पंडाल में फैला करंट

जानकारी के मुताबिक़, घटना जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र के बरगी हिल्स की है. बरगी हिल्स स्थित चीफ इंजीनियर ऑफिस के सामने दुर्गा पंडाल लगा है. बुधवार पंडाल के बाहर बिजली की झालरों के खंभे में करंट दौड़ने लगा. करंट धीरे धीरे लोहे के पाइप में फ़ैल गया.

करंट लगने से दो बच्चों की मौत

रात को करीब 9 बजे माता की आरती हो रही थी. आरती में शामिल होने के लिए काफी लोग पहुंचे थे. इसी बीच आरती में शामिल होने आये दो बच्चे बिजली की चपेट में आ गये. दोनों बच्चे करंट लगते ही मौके पर ही जमीन पर गिर पड़े. इस घटना के बाअद पंडाल में हड़कंप मच गया. मौजूद लोग तुरंत बच्चों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

समिति और बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा

मृत बच्चों की पहचान 6 वर्षीय आयुष और 10 साल के वेद के रूप में हुई है. घटना के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है. वहीँ, घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. समिति और बिजली विभाग की लापरवाही से हादसा हुआ है. सिटी चीफ इंजीनियर सी.बी. अरोरा ने बताया, समिति को केवल पंडाल के लिए बिजली की अनुमति दी गई थी. झालरों और लाईटों की अनुमति नहीं थी. अवैध रूप से बाहर लाइट लगाई गई थी. फिलहाल आगे की जांच चल रही है. जिसके आधार पार कार्रवाई की जायेगी.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story