Begin typing your search above and press return to search.

Jabalpur Accident News: अपराधी को पकड़ने गई थी पुलिस की टीम, तभी बोलेरो ने रौंदा, प्रधान आरक्षक की मौत, ASI और कांस्टेबल की हालत गंभीर

Jabalpur Accident News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Jabalpur Road Accident) हो गया. अंधमूक बाईपास पर पुलिस की गाड़ी को एक तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में प्रधान आरक्षक की मौत हो गयी. जबकि एएसआई और एक आरक्षक घायल हो गए हैं.

Jabalpur Accident News:  अपराधी को पकड़ने गई थी पुलिस तभी बोलेरो ने रौंदा, प्रधान आरक्षक की मौत,
X

Jabalpur Accident News

By Neha Yadav

Jabalpur Accident News: जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा (Jabalpur Road Accident) हो गया. अंधमूक बाईपास पर पुलिस की गाड़ी को एक तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में प्रधान आरक्षक की मौत हो गयी. जबकि एएसआई और एक आरक्षक घायल हो गए हैं.

बोलेरो ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर

घटना जिले के अंधमूक बाईपास की है. बुधवार रात को यादव कालोनी पुलिस चौकी की एक टीम एक लड़की को भगाने के आरोपी को पकड़ने निकली हुई थी. टीम आरोपी के आने का इंतज़ार कर रही थी. आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम अंधमूक बाइपास के पास जीप से घूम रही थी. तभी एक तेज रफ़्तार बोलेरो आयी और उनके जीप को टक्कर मार दी.

प्रधान आरक्षक की मौत

टक्कर इतना भीषण था कि पुलिस गाडी से सड़क पर जा गिरे. हादसे के बाद घायल पुलिसकर्मी को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल के जाया गया. जहाँ इलाज के दौरान प्रधान आरक्षक अभिषेक शिंदे की मौत हो गयी. जबकि गंभीर रूप से घायल एएसआई दानी सिंह नरते और आरक्षक आशुतोष भारती का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी संपत उपाध्याय, एएसपी क्राइम जितेंद्र सिंह, सीएसपी रितेश शिव समेत वरिष्ठ अधिकारी ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.

इस घटना से पुलिस विभाग को झकझोर कर रख दिया है. पुलिस विभाग ने एक ईमानदार पुलिसकर्मी खो दिया. प्रधान आरक्षक अभिषेक शिंदे संजीवनी नगर थाने में पदस्थ थे. इससे पहले और भी कई थाने में काम कर चुके है. वे अपने ईमानदार और साहसी छवि के कारण जाने जाते थे. वे अकेले ही अपराधियों से भीड़ जाया करते थे.

जांच में जुटी पुलिस

वहीँ, पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच में जुट गयी है. टक्कर मारने के बोलेरो चालक फरार है. पुलिस चालक की तलाश में जुट गयी है. पुलिस हर जंगल से मामले की जांच में जुट गयी है. शक है कहीं जान बुझाकर तो पुलिस की गाड़ी को टक्कर नहीं मारी गयी. या ये केवल एक हादसा था.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story