IPS Transfer News: देर रात कई सीनियर आईपीएस अफसरों का तबादला, IPS ए साईं मनोहर बने साइबर ADG, देखें लिस्ट
IPS Transfer News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. मध्य प्रदेश सरकार ने देर रात भारतीय पुलिस सेवा के 4 सीनियर अफसरों का तबादला कर दिया है. कई के जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है.

IPS Transfer News
IPS Transfer News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. मध्य प्रदेश सरकार ने देर रात भारतीय पुलिस सेवा के 4 सीनियर अफसरों का तबादला कर दिया है. कई के जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है.
इस सम्बन्ध मे गृह विभाग ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश के अनुसार, विवादों में रहे आईपीएस डीपी गुप्ता(IPS DP Gupta) समेत आईपीएस ए साईं मनोहर(IPS A Sai Manohar), आईपीएस मीनाक्षी शर्मा(IPS Meenakshi Sharma), आईपीएस मनीष शंकर शर्मा(IPS Manish Shankar Sharma), का तबादला हुआ है.
1992 बैच के एडीजी रैंक के अफसर आईपीएस मनीष शंकर शर्मा को रेल पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बाय गया है. अब तक वो पुलिस मैनुअल की जिम्मेदारी संभाल रहे थे.
आईपीएस ए साईं मनोहर(IPS A Sai Manohar) साइबर पुलिस के ADG बने है. वो अब तक एडीजी और ओएसडी मध्य प्रदेश भवन नई दिल्ली में तैनात थे जहाँ से अब उन्हें वापस बुला लिया गया है. मीनाक्षी शर्मा विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी एमपी भवन दिल्ली बनी है. आईपीएस मीनाक्षी शर्मा ADG सामुदायिक पुलिसिंग, RTI, लोक सेवा गारंटी, कोऑपरेटिव फ्रॉड की जिम्मेदारी संभाल रही थी.
इसी तरह विवादों में रहे आईपीएस डीपी गुप्ता का भी तबादला हुआ है. डीपी गुप्ता गुप्ता को मध्य प्रदेश में हो रही लोकायुक्त की छापामार कार्रवाई के बाद परिवहन आयुक्त से हटाकर पुलिस मुख्यालय भेज दिया था. वहीँ उनकी जगह विवेक शर्मा को जिम्मेदारी सौंपी गई थी. अब डीपी गुप्ता को उन्हें ADG सामुदायिक पुलिसिंग, RTI, लोक सेवा गारंटी, कोऑपरेटिव फ्रॉड और पुलिस मेनुअल की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
देखें लिस्ट
जानिये कैसे होता है आईपीएस का तबादला
आईपीएस अधिकारी के तबादले के लिए नियम यह है कि गृह विभाग से नोटशीट चलती है। होम सिकरेट्री चीफ सिकरेट्री को नोटशीट भेजते हैं। चीफ सिकरेट्री के रिकमंडेशन से नोटशीट मुख्यमंत्री तक पहुंचती है। मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद ही आईपीएस की तबादला सूची फाइनल होती है। मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद नोटशीट फिर चीफ सिकरेट्री से होते हुए गृह विभाग में पहुंचती है और फिर तबादला आदेश जारी होता है।