Begin typing your search above and press return to search.

IPS Manish Shankar Sharma Death News: IPS मनीष शंकर शर्मा का निधन, UN मिशन में दी थी सेवाएं, विदेश में इनके नाम पर मनता है स्पेशल डे..

IPS Manish Shankar Sharma Death News: मध्य प्रदेश के सीनियर आईपीएस ऑफिसर और स्पेशल डीजी रेल मनीष शंकर शर्मा(Special DG Railway Manish Shankar Sharma) नहीं रहे.

IPS Manish Shankar Sharma Death News: IPS मनीष शंकर शर्मा का निधन, UN मिशन में दी थी सेवाएं, विदेश में इनके नाम पर मनता है स्पेशल डे..
X
By Neha Yadav

IPS Manish Shankar Sharma Death News: मध्य प्रदेश के सीनियर आईपीएस ऑफिसर और स्पेशल डीजी रेल मनीष शंकर शर्मा(Special DG Railway Manish Shankar Sharma) नहीं रहे. आईपीएस मनीष शंकर शर्मा का दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया.

आईपीएस मनीष शंकर शर्मा का निधन

जानकारी के मुताबिक़, पूर्व मुख्य सचिव कृपाशंकर शर्मा के बेटे 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी मनीष शंकर शर्मा का दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा था. जहाँ इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. उनके निधन से पुलिस विभाग और उनके मित्रों में शोक की लहर है. उनके निधन से मध्य प्रदेश पुलिस लिए एक गहरी क्षति है.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया

आईपीएस अधिकारी मनीष शंकर शर्मा के निधन पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "मध्यप्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक, रेल मनीष शंकर शर्मा जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है. मनीष शंकर शर्मा जी एक कर्तव्यनिष्ठ और समर्पित पुलिस अधिकारी थे, जिन्होंने प्रशासनिक सेवा में अनुकरणीय योगदान दिया. उनका निधन पुलिस सेवा और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवारजनों को इस कठिन समय में संबल दें। विनम्र श्रद्धांजलि!

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जताया दुःख

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुःख जताया है उन्होंने कहा, "मध्यप्रदेश के विशेष पुलिस महानिदेशक, रेल मनीष शंकर शर्मा जी के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है. पुलिस सेवा में तत्पर्य एक निष्ठावान, कर्तव्यनिष्ठ और समर्पित अधिकारी का असमय चले जाना निश्चित ही प्रदेश और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवारजनों यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति दें, यही प्रार्थना करता हूँ. विनम्र श्रद्धांजलि! ॐ शांति!. "

कौन थे आईपीएस मनीष शंकर शर्मा

मनीष शंकर शर्मा 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी थे. उनका जन्म मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में हुआ था. उनके पिता कृपाशंकर शर्मा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव रह चुके हैं. उनके चाचा डॉ. सीताशरण शर्मा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष थे. उन्होंने इंदौर के डेली कॉलेज से स्नातक की. और उसके बाद में उन्होंने बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ पिलानी से MBA की डिग्री प्राप्त की. उन्होंने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल सिक्योरिटी, काउंटर टेररिज्म और पब्लिक पॉलिसी में मास्टर डिग्री की.

साल 1992 में वे आईपीएस अफसर बने. मनीष शंकर शर्मा ने मध्य प्रदेश में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया. वो रायसेन, सतना, छिंदवाड़ा और खंडवा जिलों में एसपी रह चुके थे. वे सुरक्षा निदेशक (एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया) और टी-बोर्ड ऑफ इंडिया के निदेशक भी रहे. साल 1997-1998 में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र मिशन के तहत बोस्निया और हर्जेगोविना में सेवाएं दीं थी. जहां उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया. उन्हें शर्मा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मानित किया गया था. अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के सैन डिएगो के महापौर केविन एल. फॉकनर ने विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया था. इतना ही नहीं हर साल 20 जुलाई को ‘मनीष शंकर शर्मा दिवस' के रूप में मनाने की घोषणा की थी.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story