Indore Viral Video: जहरील कोबरा पकड़ने के चक्कर में आरक्षक की मौत, हैरान कर देने वाला वीडियो आया सामने...
Indore Viral Video: जहरील कोबरा पकड़ने के चक्कर में आरक्षक की मौत, हैरान कर देने वाला वीडियो आया सामने...

Indore Viral Video: इंदौर। जहरीले सांप पकड़ने का एक से बढ़कर एक वीडियो आपने देखा होगा, कई बार तो ऐसा हो जाता है कि लोग अपने जान से हाथ धो बैठते है. अब हाल ही में कुछ ऐसा ही एक चौंका देने वाला लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें कोबरा सांप को पकड़ने की कोशिश में कांस्टेबल की मौत हो गई. नीचें देखिए लाइव वीडियो...
मध्य प्रदेश के इंदौर के सदर बाजार इलाके में कांस्टेबल संतोष चौधरी फर्स्ट बटालियन में पोस्टेड थे, पुलिस की प्रथम बटालियन में सांप पकड़ने के लिए कांस्टेबल संतोष गए हुए थे. इस दौरान उन्होंने सांप को तो रेस्क्यू कर लिया, लेकिन सांप ने उनके उंगली पर डस लिया. इसके बाद उन्होंने उंगली को चूसा. इसके बाद उन्होंने चक्कर आने लगे और उनकी तबियत खराब होने लगी तो उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर शेयर किया गया है.
सांप पकड़ते हुए चली गई सिपाही की जान।
— Rahul Chauhan (@journorahull) September 22, 2025
हैरान करने वाला वीडियो
इंदौर में लापरवाही से पुलिसकर्मी की जान चली गई
पुलिसकर्मी को सांप पकड़ने का वर्षों का अनुभव था, लेकिन यह सब धरा रह गया।
उसने बिना ग्लव्स पहने सांप को पकड़ लिया और सांप ने उसे काट लिया, जिससे फर्स्ट बटालियन में तैनात… pic.twitter.com/etHpPdVxA1
जानकारी के मुताबिक, कांस्टेबल संतोष चौधरी को सांप पकड़ने का खासा अनुभव था. वे पहले भी कई बार ऐसे खतरनाक सांपों को पकड़ चुके थे और उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ते थे. घटना वाली रात भी उन्होंने कोबरा को काबू में कर लिया था, लेकिन अचानक हुए हमले ने उनकी जान ले ली. संतोष चौधरी अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी को छोड़ गए हैं. उनकी मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है. वहीं पुलिस विभाग में भी गहरा शोक है. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोग उनकी बहादुरी की तारीफ कर रहे है .
