Begin typing your search above and press return to search.

Indore Kinnar News: इंदौर में 24 किन्नरों ने एक साथ पिया जहर, कई की हालत गंभीर, जानिए विवाद की इनसाइड स्टोरी!

Indore Kinnar News: इंदौर के नंदलालपुरा क्षेत्र में किन्नरों के दो गुटों के बीच विवाद के बाद 24 किन्नरों ने जहर पी लिया। सभी का इलाज एमवाय अस्पताल में चल रहा है।

Indore Kinnar News: इंदौर में 24 किन्नरों ने एक साथ पिया जहर, कई की हालत गंभीर, जानिए विवाद की इनसाइड स्टोरी!
X
By Ragib Asim

Indore Breaking: इंदौर शहर के नंदलालपुरा इलाके में मंगलवार रात किन्नरों के दो गुटों के बीच चल रहे आपसी विवाद ने अचानक खतरनाक रूप ले लिया।विवाद बढ़ने के बाद एक गुट के करीब 24 किन्नरों ने सामूहिक रूप से जहर पी लिया। सूचना मिलते ही पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और सभी को एम्बुलेंस के जरिए एमवाय अस्पताल (MY Hospital) पहुंचाया गया।

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने मीडिया को बताया कि शुरूआती जांच में फिनायल पीने की बात सामने आई है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि उन्होंने किस तरह का जहर पिया है। फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही राज से पर्दा उठेगा।

एमवाय अस्पताल में चल रहा इलाज

सभी 24 किन्नरों का इलाज इंदौर के एमवाय अस्पताल में किया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि फिलहाल सभी की स्थिति स्टेबल है, लेकिन कुछ मरीजों को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। सीएमएचओ डॉ. हासानी को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी तरह की लापरवाही न हो और सभी को तुरंत जरुरी इलाज उपलब्ध कराया जाए।

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है। डीसीपी आनंद कलादगि ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। सभी किन्नरों को तुरंत अस्पताल लाया गया। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। सभी के बयान उनके स्वास्थ्य में सुधार आने के बाद कलमबंद किया जायेगा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि किन्नरों के इस विवाद की वजह व्यक्तिगत रंजिश थी या कोई आर्थिक विवाद। पंढरीनाथ थाना पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कई दिनों से चल रहा था आपसी विवाद

जानकारी के अनुसार, नंदलालपुरा क्षेत्र में पिछले कुछ हफ्तों से किन्नरों के दो गुटों के बीच विवाद चल रहा था। इस विवाद में पहले भी झड़पें और मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं। कुछ दिन पहले इसी विवाद के दौरान दो मीडियाकर्मियों पर एक किन्नर के साथ कुकर्म करने के आरोप भी लगे थे, जिसके बाद मामला गंभीर रूप ले चुका था।
इससे पहले एसआईटी गठित की गई थी, लेकिन एक वरिष्ठ अधिकारी के ट्रांसफर के बाद जांच ठंडी पड़ गई थी। अब इस नई घटना के बाद प्रशासन पर एक बार फिर सख्त कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है।

पुलिस प्रशासन अलर्ट पर

घटना के बाद इंदौर जिला प्रशासन और पुलिस दोनों अलर्ट मोड पर हैं। कलेक्टर शिवम वर्मा खुद अस्पताल और घटना स्थल से जुड़ी हर अपडेट पर नजर रख रहे हैं। मौके पर एसडीएम प्रदीप सोनी, तहसीलदार, और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद हैं। एमवाय अस्पताल में मेडिकल टीम लगातार काम कर रही है ताकि किसी की जान न जाए।
फिलहाल पुलिस के लिए सबसे बड़ा सवाल यही है कि किन्नरों ने जहर क्यों और किस वजह से पिया। जांच टीम अब गुट के प्रमुखों, उनके सहयोगियों और हाल के विवादों से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि विवाद की जड़ में व्यक्तिगत रंजिश और समूहिक आर्थिक मतभेद होने की आशंका है। पुलिस की जांच रिपोर्ट अगले 24 घंटे में सामने आ सकती है।




Ragib Asim

Ragib Asim is a senior journalist and news editor with 13+ years of experience in Indian politics, governance, crime, and geopolitics. With strong ground-reporting experience in Uttar Pradesh and Delhi, his work emphasizes evidence-based reporting, institutional accountability, and public-interest journalism. He currently serves as News Editor at NPG News.

Read MoreRead Less

Next Story