Indore factories News: इंदौर की दो फैक्ट्रियों में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
Indore factories News: इंदौर में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई, आग काफी तेजी से फैली,आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

Indore factories News: इंदौर में बुधवार को स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई, सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया, आग लगने से लाखों के नुकसान की खबर सामने आई है.
पूरा मामला इंदौर के बाणगंगा इलाके का बताया जा रहा है जहां बुधवार को प्लास्टिक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई, सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गईं. आग काफी तेजी से फैलती जा रही थी, 15 गाड़ियों की मदद से मशक्कत करके आग पर काबू पा लिया गया,
अन्य फैक्ट्रियों के चौकीदार ने दी जानकारी
फायर ब्रिगेड अधिकारियों के अनुसार आग सुपर कॉरिडोर इलाके के टिगरिया बादशाह स्थित अवंतिका नगर की एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी, जिसकी जानकारी सबसे पहले आसपास की अन्य फैक्ट्रियों के चौकीदार ने दी, आग ने कुछ ही मिनटों में भयावह रूप ले लिया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया, पुलिस के मुताबिक जिस इलाके में आग लगी, वहां आसपास कई केमिकल और अन्य औद्योगिक उत्पादों की फैक्ट्रियां स्थित हैं, जिससे आग और भी तेजी से फैलने की आशंका थी.
पहले लोगों ने ही की आग बुझाने की कोशिश
पहले स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के लिए पानी का उपयोग किया, लेकिन जब आग बेकाबू हो गई तो तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया, आग पर काबू पाने के लिए नगर निगम ने फैक्ट्री का शेड गिराने के लिए जेसीबी मशीन भी मंगाई, जिससे राहत कार्य में तेजी लाई जा सके, दमकल की 15 गाड़ियों को लगाया गया तब आग पर काबू पाया जा सका, आग में लाखों का सामान जल गया है और आसपास की कई फैक्ट्रियों को भी नुकसान हुआ है.