Begin typing your search above and press return to search.

Indore Fire Accident: इंदौर में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, दो महिलाओं की मौत; दीया से साड़ी में लगी चिंगारी बनी वजह

DIndore Fire Accident: इंदौर के आरआर कैट रोड स्थित थिनर गोदाम में शनिवार शाम लगी भीषण आग में दो महिलाओं की मौत, एक घायल। देवउठनी ग्यारस पर जलाए गए दीये से लगी चिंगारी से हादसा हुआ।

Indore Fire Accident: इंदौर में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, दो महिलाओं की मौत; दीया से साड़ी में लगी चिंगारी बनी वजह
X
By Ragib Asim

DIndore Fire Accident: मध्य प्रदेश के इंदौर में शनिवार शाम एक केमिकल गोदाम में आग लगने से दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि देखते ही देखते पूरी इमारत आग की लपटों में घिर गई। उस वक्त गोदाम में आठ लोग मौजूद थे ज़्यादातर लोग भाग निकले, लेकिन दो महिलाएं आग में फँस गईं और जिंदा जल गईं। एक व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया है।

यह हादसा इंदौर के आरआर कैट रोड स्थित थिनर गोदाम में हुआ। पुलिस के अनुसार, गोदाम भैयालाल मुकाती का है, जो इसे सूरज वाधवानी नामक व्यापारी को किराए पर दिया गया था। वाधवानी विभिन्न पेंट कंपनियों को थिनर की सप्लाई करता है। इस गोदाम में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील रसायन रखे गए थे, जो आग लगते ही तेज़ी से भड़क उठे।
डीसीपी जोन-1 कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह दीया से लगी चिंगारी बताई जा रही है। देवउठनी ग्यारस के मौके पर महिलाओं ने गोदाम में दीये जलाए थे। तभी एक महिला की साड़ी में आग लग गई और कुछ ही सेकंड में पूरा गोदाम लपटों से घिर गया।
मरने वाली महिलाओं की पहचान रामकली अहिरवार (निवासी सागर) और ज्योति मनोज (निवासी द्वारकापुरी) के रूप में हुई है। दोनों महिलाएं काम के सिलसिले में गोदाम आई थीं। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की कई टीमें मौके पर पहुंचीं। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
आग के बाद पूरे इलाके में धुएं का गुबार छा गया था। आसपास के लोगों ने बताया कि हादसे के वक्त कई परिवार अपने परिजनों को खोजते हुए दफ्तर के बाहर भटकते रहे। रेस्क्यू पूरा होने तक लोग अपनों की खबर का इंतज़ार करते रहे। जब मलबे से दोनों महिलाओं के शव निकाले गए तो मौके पर चीख-पुकार मच गई।
राजस्व विभाग के अफसरों ने बताया कि जिस जगह गोदाम बना है, उसका उपयोग व्यावसायिक दर्ज है और क्षेत्र लगभग पांच हजार वर्गफुट में फैला हुआ है। पुलिस हादसे के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
इंदौर की यह घटना दिखाती है कि सुरक्षा मानकों की अनदेखी किस तरह एक छोटी सी चिंगारी को भयावह त्रासदी में बदल सकती है। धार्मिक या सामाजिक अवसरों पर लापरवाही, खासकर ऐसे स्थानों पर जहां ज्वलनशील पदार्थ रखे हों, बड़े हादसों को जन्म देती है।




Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story