Begin typing your search above and press return to search.

इंदौर के 'गोल्डन स्कूल' को बम से उडाने की धमकी: देर रात इतने बजे आया था मेल, बच्चों में दहशत का माहौल..

इंदौर के प्राइवेट स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से अफरा तफरी मच गई। मेल पढ़ते ही स्कूल प्रबंधन ने तुरंत बच्चों को घर भेजना शुरू कर दिया। पूरे स्कूल को खाली कर दिया गया। मौके पर राऊ पुलिस और डॉग स्क्वायड टीम ने पहुंच कर सर्चिंग अभियान चलाया।

इंदौर के गोल्डन स्कूल को बम से उडाने की धमकी: देर रात इतने बजे आया था मेल, बच्चों में दहशत का माहौल..
X

(NPG file photo)

By Ashish Kumar Goswami

भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। यहाँ आज जिले के एक प्राइवेट स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, स्कूल प्रबंधन को देर रात एक ईमेल के जरिए बम लगाए जाने की धमकी मिली है।

जानकारी के मुताबिक यह मेल रात करीब 3 बजकर 18 मिनट पर आया था। लेकिन स्कूल प्रशासन ने इसे सुबह करीब 7 बजे देखा। मेल में साफ लिखा था कि स्कूल परिसर में बम लगाया गया है जो किसी भी समय विस्फोट कर सकता है। मेल पढ़ते ही स्कूल प्रबंधन ने तुरंत बच्चों को घर भेजना शुरू कर दिया। पूरे स्कूल को खाली कर दिया गया।

मौके पर राऊ पुलिस और डॉग स्क्वायड टीम ने पहुंच कर सर्चिंग अभियान चलाया। हालांकि हैरानी की बात यह रही कि स्कूल प्रशासन ने मेल देखने के करीब तीन घंटे बाद सुबह 10 बजे पुलिस को इसकी जानकारी दी।

चलाया गया तलाशी अभियान

घटना की सूचना मिलते ही राऊ पुलिस, डॉग स्क्वाड और बम निरोधक दस्ता तुरंत मौके पर पहुंचा। राऊ के कैट रोड स्थित स्कूल को खाली करवा दिया गया और पूरे परिसर की सघन तलाशी शुरू की गई। इस दौरान स्कूल में किसी भी बाहरी व्यक्ति को एंट्री की अनुमति नहीं दी गई। पुलिस के सीनियर अधिकारी भी मौके पर मौजूद है।

अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साइबर क्राइम सेल मेल आईडी की जांच कर रही है ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

गौरतलब है कि, इंदौर में इससे पहले भी फरवरी और मार्च माह में दो अलग-अलग स्कूलों और एचपीसीएल को इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। इनमें डीएमके नाम का जिक्र था। फिलहाल पुलिस और खुफिया एजेंसियां ईमेल भेजने वाले की पहचान और इसके तार कहां तक जुड़े हैं, इसकी गहन जांच कर रही हैं। पुलिस को तलाशी के दौरान किसी तरह का कोई विस्फोटक नहीं मिला है।

Next Story